ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

जिम्मेदारों के वादे के मुताबिक नपा के सफाई कर्मियों को समय पर नहीं मिल पा रही पगार, नपा परिषद की माली हालत काफी कमजोर
रायसेन।नगर पालिका परिषद रायसेन की इन दिनों माली हालत बेहद कमजोर है।जिससे नपा कर्मचारियों सफाई कर्मचारियों को समय पर वेतन के लाले पड़ते हैं।शासन से हर महीने मिलने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि में भी भारी कटौती की जाने लगी है।
फिलहाल नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मी लामबंद होकर नपाध्यक्ष सविता सेन के नपा में विधायक प्रतिनिधि जमना सेन से भेंट करने उनके चैंबर पहुंचे और मुलाकात कर जल्द वेतन भुगतान की मांग की।सफाई कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष ने बताया कि नपा के सीएमओ और नपाध्यक्ष प्रतिनिधि जमना सेन ने सफाई कर्मचारियों ने यह शर्त रखी थी।वेतन हर महीने 15 तारीख को किया जाए।जिम्मेदारों ने सफाई कर्मियों को बाकायदा लिखित लेटर दिया था।तब कहीं जाकर सफाई कर्मियों ने अनिश्चतकालीन हड़ताल समाप्त की थी।इस शर्त को मानकर सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल को खत्म कर सफाई कार्य शुरू किया था।
इनका कहना है…..
जल्द मिल जाएगा सफाई कर्मचारियों को वेतन नपा परिषद रायसेन के सफाई कर्मियों को तनख्वाह जल्द बांटी जाएगी।वेतन प्रक्रिया प्रोसेस में है।शासन स्तर से मिलने वाली चुंगी क्षतिपूर्ति राशि पहले 45 लाख रुपये मिलती थी।हलाली डैम के बिजली बिल की राशि कटौती कर ली जाती है।26 लाख रुपये की राशि कटौती कर ली जाती है।सिर्फ 19 लाख रुपये कर्मचारियों के वेतन बांटने में खर्च हो जाएंगे।जमना सेन नपाध्यक्ष प्रतिनिधि










Leave a Reply