ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन उदयपुरा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उदयपुरा में 5839.32 करोड़ रू लागत की चिनकी बौरास बराज संयुक्त बहुउद्देशीय परियोजना का करेंगे भूमिपूजन

रायसेन जिले के उदयपुरा में 23 सितम्बर को लगभग 03 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 5839.32 करोड़ रू लागत की चिनकी बौरास बराज संयुक्त बहुउद्देशीय परियोजना का भूमिपूजन किया जाएगा। इस परियोजना से रायसेन जिले के साथ ही नरसिंहपुर और नर्मदापुरम जिले की 131925 हैक्टेयर जमीन सिंचित होगी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। सिलवानी विधायक रामपाल सिंह तथा कलेक्टर अरविंद दुबे ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया और उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
*चिनकी बौरास बराज संयुक्त बहुउद्देशीय परियोजना*
नर्मदा घाटी विकास विभाग मप्र शासन द्वारा चिनकी बौरास बराज संयुक्त बहुउद्देशीय परियोजना की प्रशासकीय स्वीकृति राशि 5839.32 करोड़ रू प्रदाय की गई है। रायसेन जिले के उदयपुरा तहसील के ग्राम बोरास के समीप नर्मदा नदी पर 631.50 लम्बाई तथा 17.25 मीटर ऊंचाई के बैराज का निर्माण एवं न्यूनतम 25 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाला जल विद्युतगृह का निर्माण कराया जा रहा है। बराज निर्माण से 107.17 मि.घ.मी. की कुल भण्डारण क्षमता का जलाशय निर्मित होगा। नरसिंहपुर जिले के करेली तहसील के ग्राम चिनकी के समीप भी 404.10 मीटर लम्बाई तथा 25.92 मीटर ऊंचाई के बराज का निर्माण एवं न्यूनतम 25 मेगावाट की स्थापित क्षमता वाला जल विद्युतगृह का निर्माण कराया जाना है। इन दोनों बराज की संयुक्त परियोजना से नर्मदा नदी से पांच अलग-अलग स्थानों से कुल 486 मि.घ.मी. जल उद्वहन किया जाकर रायसेन जिले की 70635 हैक्टेयर, होशंगाबाद जिले की 20190 हैक्टेयर और नरसिंहपुर जिले की 41100 हैक्टेयर क्षेत्र में प्रेशराईज्ड पाईप प्रणाली द्वारा सिंचाई सुविधा प्रदान की जाएगी।










Leave a Reply