अब मीणा समाज ने भी समाज को अनुसूचित जाति वर्ग में शामिल करने की उठाई मांग, कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे को ज्ञापन देकर की आवाज बुलंद
ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन
रायसेन।मीणा समाज सेवा संगठन जिला रायसेन के तत्वावधान जिला कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।
ज्ञापन में मीणा समाज को भी सरकारें उचित निर्णय लेकर उसे भी दलित जाति में शामिल किया जाए।उन्होंने शासन प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि कहा कि उनकी जायज मांग को नहीं माना तो मीणा समाज के लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।साथ ही प्रदेश भर में आंदोलन चलाकर आगामी विस चुनाव मिशन 2023 के मतदान का बहिष्कार भी करेंगे।
सुबह से ही मीणा समाजजन महामाया चौक पर एकत्रित हुए।कुछ मीणा समाज के सामाजिक कार्यकर्ता पैदल तो कुछ वाहनों में सवार होकर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे।कलेक्ट पहुंच कर मीना समाज को अनुसूचित इसके बाद अपनी आवाज बुलंद करते हुए देश के पीएम नरेंद्र मोदी सीएम शिवराज सिंह के नाम ज्ञापन रायसेन कलेक्टर दुबे को ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन सौंपने वालों में भगवान सिंह मीणा पटवारी ,किसान नेता चेन सिंह मीणा, साहब सिंह विष्णु मीणा रणधीर सिंह मीणा , दुर्गा प्रसाद मीणा मिट्ठू लालमीणा, करन सिंह मीणा ,इंदल सिंह मीणा मोहन बाबू मीणा मनोज मीणा ,बबलू मीणा पूरे रायसेन जिले से आये सामाजिक कार्यकर्ता गण एवं मीणा बंधु शामिल रहे।










Leave a Reply