गौ रक्षा संरक्षण समिति रायसेन ने निकाली पदयात्रा, बाद में एसडीएम रायसेन मुकेश कुमार सिंह को सौंपा ज्ञापन कार्यकर्ताओं ने लगाए गौ हत्या बंद करो मप्र के बूचड़खाने बंद करो नारे
ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन।रायसेन शहर में मारुति नन्दन मन्दिर पाटनदेव से सुप्रसिद्ध संत महामंडलेश्वर रामेश्वर दास महाराज,गौ रक्षा संरक्षण समिति रायसेन के जिलाध्यक्ष दीपक ठाकुर के नेतृत्व में करणी सेना के सदस्यों गौ सेवकों ने मुख्य मुख्य मार्गों से पदयात्रा निकाली।यह पदयात्रा पाटनदेव से गर्ल्स स्कूल सागर भोपाल तिराहा से महामाया चौक से होकर एसडीएम कार्यालय रायसेन पहुंची।यहां महामंडलेश्वर रामेश्वर दास महाराज ने एसडीएम मुकेश सिंह को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है मप्र सहित रायसेन जिले में जितनी गौ शालाएं हैं उनमें क्षमता से अधिक गायें नहीं रखी जाएं।मध्यप्रदेश के सभी बूचड़खाने जल्द ही बंद किए जाएं।गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए।अकोला महाराष्ट्र के बूचड़खानों को भी बंद कर कानून लागू किया जाए।गौ तस्करी बंद करें।
गौ रक्षकों ने सड़कों पर उतरकर लगाए नारे……
पदयात्रा में शामिल गौ रक्षकों, गौ सेवकों बजरंग दल विहिप दुर्गा वाहिनी कार्यकर्ताओं करणी सेना के सदस्यों ने गौ हत्या बंद करो…. गौ माता को राष्ट्रीय पशु घोषित करो…. देश प्रदेश के बूचड़खाने बंद करो के जमकर नारेबाजी की।










Leave a Reply