किला पहाड़ी के नरापुरा वाले सीढ़ी रास्ते पर तेंदुए की संदिग्ध हालत में मौत, तेंदुआ के शव का पीएम कराने के बाद वन अमले ने मामला जांच में लेकर किया अंतिम संस्कार

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन
रायसेन।सामान्य वन मण्डल रायसेन सर्किल के पूर्व वनरेंज के अंतर्गत रविवार को सुबह लगभग 11 बजे एक चार साल के नर तेंदुआ के मृत हालत में मिलने की सूचना वन महकमे के अधिकारियों को मिली।करीब 4 वर्ष के नर शावक से थोड़ा बड़ा शहर के नरापुरा वार्ड 1 के रायसेन के ऐतिहासिक किले के सीढ़ी वाले रास्ते पर जब मृत अवस्था में पड़ा मिला तो समूचे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।सूचना मिलते ही सामान्य वन मण्डल रायसेन के डीएफओ विजय कुमार और एसडीओ सुधीर कुमार पटले वन रेंजर पूर्बी प्रवेश कुमार पाटीदार वन अमले को लेकर किले की सीढ़ी वाले रास्ते पर पहुंचे।जहां किले के गेट क्रमांक 3 पर मृत हालत में तेंदुआ पड़ा था।वनरेंज पूर्वी रायसेन के वन कर्मियों ने मौके का मुआयना किया और तेंदुए के शव का बारीकी से परीक्षण कर पंचनामा बनाया।मृत तेंदुए के मरने का मामला फिलहाल संदिग्ध बना हुआ है।इसके पहले भी बहेडिया अमरावद की नर्सरी सागर रोड़, नरवर गढ़ी वन परिक्षेत्र, चिकलोद गौहरगंज क्षेत्र में तेंदुए मृत हालत में मिल चुके हैं।
चर्चाओं का बाजार गर्म…
4 वर्षीय नर शावक के संदिग्ध हालात में मरा हुआ मामले की रायसेन शहर में फिलहाल चर्चाओं का गर्म रहा।तेंदुए की मौत को लेकर लोग तरह तरह की अटकलें लगाते रहे।कोई बोला कि किसी व्यक्ति ने तेन्दुआ किले की सीढ़ी वाले रास्ते से नजदीक आते देख जान बचाने की कोशिश में ऊंचाई से कोई भारी वजनी पत्थर उसके ऊपर फेंका होगा।शायद वजनी पत्थर लगने से तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई होगी।बाद में पत्थर मौके से उठाकर कहीं दूसरी जगह फेंक दिया गया हो।किसी व्यक्ति ने बंदूक की गोली मारी होगी।
इनका कहना है…..
मृत तेंदुए का पीएम के बाद कराया अंतिम संस्कार….
वन विभाग के अमले द्वारा बिटनरी के तीन डॉक्टरों की टीम से मृत तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद अंतिम संस्कार करवा दिया गया है।इस मामले की बारीकी से जांच पड़ताल कराई जा रही है।पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।विजय कुमार डीएफओ सामान्य रायसेन










Leave a Reply