जिले मे अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग के अमले ने की संयुक्त छापामार कार्रवाई ,अमले ने महुआ लहान, देशी हाथ भट्टियां जब्त की

जिले मे अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग के अमले ने की संयुक्त छापामार कार्रवाई ,अमले ने महुआ लहान, देशी हाथ भट्टियां जब्त की

 

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

 

लोकेशन रायसेन

 

रायसेन। जिले में हाल ही में आबकारी महकमे के अमले द्वारा छापेमारी कार्यवाही को दिया अंजाम।

कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त वंदना पाण्डेय के मार्गदर्शन में कंट्रोलर सुदीप तोमर ,सहायक जिला आबकारी अधिकारी द्वारा जिले मे चारों आबकारी वृत्त प्रभारियों की संयुक्त टीम का गठन किया गया l टीम द्वारा ग्राम नयापुरा-सर्रा, धामधूसर , आलमपुर-क्रेशर आदि स्थानों पर दबिश दी गई ।कार्यवाही में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 7 प्रकरण दर्ज किए गए । जिसमे 120 बल्क लीटर कच्ची हाथ भट्टी मदिरा एवं 3700 किलो ग्राम महुआ लहान मौके पर मिला । जलती हुई देशी भट्टी मौके पर मिली। जिसे नष्ट किया गया। महुआ लहान को सेम्पल लेकर मौके पर नष्ट किया गया ।जब्ती का अनुमानित मूल्य 394000 रुपये है कंट्रोलर सुदीप तोमर द्वारा संयुक्त टीम का नेतृत्व किया गया। सहायक आयुक्त आबकारी वंदना पाण्डेय द्वारा बताया गया । अवैध मदिरा के विरुद्ध आबकारी विभाग लगातार सक्रिय है और इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!