बड़े पैमाने पर चोरी की रेत का चल रहा कारोबार, दोगुने दाम पर मिल रही रेत,रायसेन की रॉयल्टी से विदिशा गंजबासौदा में बेची जा रही रेत 

बड़े पैमाने पर चोरी की रेत का चल रहा कारोबार, दोगुने दाम पर मिल रही रेत,रायसेन की रॉयल्टी से विदिशा गंजबासौदा में बेची जा रही रेत

 

ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन

 

रायसेन।जिले में फर्जी तरीके से रेत की रॉयल्टी से दूसरे जिलों में मुंहमांगी रकम से रेत माफिया रेत बेचने का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है।कमाई के कारोबार से जुड़े रेत के खेल से जुड़े रसूखदार रेत माफिया जमकर फायदा उठा रहे हैं।हाल ही में बाड़ी क्षेत्र के भारकच्छ मदागन घाट गौ

रा मछवाई रेत घाटों पर रेत माफियाओं द्वारा जमकर कमाई की जा रही है।रेत कारोबार से जुड़े प्रकाश जैन जय प्रकाश ने खनिज विभाग के अधिकारियों दबंग रेत माफियाओं की मनमानी की शिकायत कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन देकर की है।ज्ञापन में यह उल्लेख है कि रेत घाटों पर तैनात ठेकेदार के दबंग कर्मचारियों द्वारा बारिश के पहले से ही बड़े पैमाने पर रेत की खुदाई कर स्टॉक कर रखा है।अब प्रति रेत से भरी ट्राली 6 से 7 हजार रुपये वसूले जा रहे हैं।जबकि इतने दाम तो प्रति डंपर वसूले जाते हैं।अब डंपरों से 8 से 10 हजार भराई के वसूले जाने लगे हैं।जबकि महीनेभर पहले यही दाम आधे वसूल किए जाते थे।जब कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा माइनिंग अधिकारी आरके कैथल से अवैध वसूली के मामले में चर्चा की तो उन्होंने वही रटारटाया सा जबाव दिया कि माइनिंग इंस्पेक्टर को मौके पर भेजकर जांच कराई जाएगी बाद में दोषियों पर कार्यवाही की जाएगी।

एक अक्टूबर से हटेगा रेत उत्खनन से प्रतिबंध…..

एक अक्टूबर 2023 से रेत उत्खनन पर प्रतिबंध हट जाएगा। जिले कीनर्मदा नदी की रेत खदानों में मौजूद 10 लाख घनमीटर रेत के लिए एक कंपनी ने टेंडर लिया है।पिछले साल रेत ठेकेदार राजेन्द्र रघुवंशी एंड मेसर्स ने रेत की खदानों का टेंडर लिया था। जिसके कारण रेत के दाम बढ़ गए थे। चूंकि इस साल रेत के टेंडर आधी कीमत में हुए हैं इसलिए आगामी महीनों में लोगों को कम दामों में रेत मिलने की उम्मीद की जा रही है।

 

केस 01- डंपर में 1000 घनफीट तक रेत भरी

रायसेन जिले की रायल्टी पर बौरास

से रेत भरकर विदिशा गंजबासौदा जा रहे ओवरलोड डंपर को खनिज विभाग ने गढ़ी के वन नाके के पास पकड़ा। 800 घनफीट के डंपर में 1000 घनफीट तक रेत भरी हुई थी। जिस पर ओवरलोडिंग का प्रकरण दर्ज किया गया था।

 

केस 02- 600 की जगह 800 घनफीट रेत

टपरा पठारी के नजदीक सागर भोपाल स्टेट हाइवे पर रेत से भरे डंपर को पुलिस ने वपकड़ा। डंपर में 600 की जगह 800 घनफीट रेत भरी हुई थी। खनिज विभाग ने ओवरलोडिंग का प्रकरण दर्ज किया है।

 

दो डंपरों को पकड़ा है

 

डंपर चालक रायसेन का बताकर विदिशा गंजबासौदा के लिए से अवैध रूप से परिवहनकर रहे हैं। डंपरों में ओवरलोडिंग कर रेत परिवहन की जा रही है। दो डंपरों को पकड़ा गया हैं जिनके पास रायसेन की रायल्टी थी और ओवरलोडिंग रेत का परिवहन किया जा रहा था।

आरके कैथल खनिज अधिकारी रायसेन

जिले में मौजूद डंप रेत घटिया और महंगी…..

जिले में नर्मदा नदी के घाटों पर वजो डंप रेत बेची जा रही हैं वह काफी महंगी और घटिया है। 400 घनफीट रेत करीब 25 हजार में मिल रही है और रेत की क्वालिटी भी ठीक नहीं हैं। रेत पथरीली और मोटी होने के कारण लोग भी नहीं खरीद रहे हैं।इसलिए डंपर मालिक संसार खेड़ा गाडरवारा, बौरास, केतोघान उदयपुरा से अवैध तरीके से रेत का परिवहन कर रहे हैं। जिसका मुंह मांगा दाम भी उन्हें मिल रहा है। यही कारण है कि रायसेन की रायल्टी के नाम पर अवैध रेत परिवहन का खेल जिले में धड़ल्ले से चल रहा है। बताया गया कि पिछले साल रेत खदाने कानूनी पेंच लगे होने की वजह से नीलाम नहीं हो सकी थी। इसलिए अवैध तरीके से वहां से रेत का उत्खनन किया जा रहा है।

रायसेन जिले में रेत माफियाओं द्वारा रायसेन की रॉयल्टी के नाम पर नर्मदा नदी तटों से रेत चोरी कर विदिशा सिरोंज गंजबासौदा में ऊंचे दामों में बेची जा रही है। रोजाना आधा सैकड़ा से अधिक डंपर रायसेन की रायल्टी दिखाकर रायसेन जिले से रेत के अवैध परिवहन में लगे हुए हैं। जबकि वर्षाकाल के चलतेरेत खदानों में रेत उत्खनन पर प्रतिबंध लगा हुआ है। बावजूद इसके नदी से बड़े पैमाने पर पनडुब्बी मशीनों से रेत का उत्खनन किया जा रहा है।रायसेन जिले ब में खनिज विभाग पिछले दो दिनों से लगातार कार्रवाई कर डंपरों की धरपकड़ कर रहा है। डंपर चालक जो रॉयल्टी दिखा रहे हैं वह रायसेन जिले की हैं, लेकिन रेत जिले की नर्मदा नदी की रेत घाटों से लाई जा रही है। अवैध रेत परिवहन के चलते रेत के दाम भी दोगुने हो गए हैं।

ओवरलोडिंग करके लाई जा रही रेत….

रेत माफिया डंपर में रेत ओवर लोडिंग करने से भी नहीं चूक रहे हैं। डंपरों में लोहे पटियों की प्लेटे लगाकर दो से तीन फीट तक हाईट को बढ़ा दिया गया है। जिसके कारण डंपर में 200 से 300 घनफीट तक अतिरिक्त रेत भरी जा रही है। इस अतिरिक्त रेत किसी सुरक्षित जगह पर डंप किया जाता हैं और बाद में ट्रैक्टर-ट्राली के माध्यम से महंगे दामों में बेचा जाता है। डंपरों में रेत की ओवरलोडिंग के चलते हादसा होने की संभावना भी बनी रहती है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!