सरेआम नियमों की उड़ रही धज्जियां: रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं, बस इतना ही काफी है….
ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी

लोकेशन रायसेन
रायसेन।शहर में बड़ी संख्या में बिना रजिस्ट्रेशन वाहन रोज ही किसी भी थाने के सामने से बेखौफ गुजरते हुए देखे जा सकते हैं। मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन होने के बाद भी जिला परिवहन निरीक्षक और यातायात प्रभारी ,जिला परिवहन अधिकारी कोतवाली पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से रसूखदारों की मनमानी बढ़ रही है। एक दूसरे की देखादेखी में अब लोग अपनी बाइक पर आगे और पीछे नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर लिखवाने के बजाय समाज लिखवाना और कट्टरता ज्यादा पसंद करने लगे हैं। यदि किसी वाहन भी रजिस्ट्रेशन नंबर लिखा भी होता है तो वह इतना छोटा होता कि कोई संबंधित वाहन से कोई घटना दुर्घटना हो जाए तो कोई नंबर भी नहीं नोट कर पाए।हालांकि सिटी ट्रैफिक पुलिस रोज वाहनों की जांच कर जुर्माना वसूली करती है।लेकिन ऐसे वाहन चालक उन्हें दिखाई नहीं देते। खास बात यह है कि ये वाहन सिटी कोतवाली महिला थाना,यातायात थाना महामाया चौक एसडीओपी थाना, और एसपी आफिस ,एजेके थाने के सामने से दिन में दर्जनों बार गुजरते हैं,फिर भी कार्रवाई न होना समझ से परे है।










Leave a Reply