आयुष्मान भव अभियान पर लाइव प्रसारण राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्म्यु का किया गया,लाइव कवरेज जिला अस्पताल में एलईडी लगाकर किया गया
ब्यूरो चीफ नरेन्द्र राय SJ न्यूज एमपी
लोकेशन रायसेन

रायसेन।बुधवार को देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा रिमोट का बटन दबाकर आयुष्मान भव अभियान की शुरुआत की गई।यह आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय नई दिल्ली की तरफ से किया गया था।दूसरे चरण के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर देश की हरेक ग्राम पंचायतों में ग्रामसभा में आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।साथ ही स्वच्छता पखवाड़े का भी आयोजन किया जाएगा।पीएम नरेंद्र मोदी के इस संकल्प अभियान को युद्ध स्तर पर चलाया जाएगा।इस मौके पर राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा रिमोट दबाकर आयुष्मान भव पोर्टल का विधिवत शुभारंभ किया।लाइव प्रसारण जिला अस्पताल रायसेन परिसर में किया गया।स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के डॉ मनसुख मंडवीय ने संबोधित करते हुए कहा कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा मानव सेवा का जो बीड़ा उठाया है वह अनुकरणीय है।9 सितंबर 2022 में टीबी रोगियों को गोद लेकर अभियान चलाया गया।1लाख टीबी रोगियों को गोद लेकर इलाज कराकर उनकी जान बचाई।टीबी मुक्त भारत अभियान में विपक्षी दलों के नेताओं से भी सहयोग की अपेक्षा की गई हैं।आयुष्मान सभा का भी आयोजन किया जाएगा।जिंदगी अभियान में अंगदान करना भी जरूरी है।मनुष्य को अंगों का भी दान करने की प्रतिज्ञा लेना चाहिए।इसी तरह दूसरे चरण में मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप मनाया जाए।भारत में पिछले 9 सालों में निश्चित रूप से स्वास्थ्य सुविधाओं में बढोत्तरी हुई है। 5 स्वदेशी वैक्सीन बनाकर देश के 60 करोड़ लोगों को इलाज की गारंटी देकर नया कीर्तिमान बनाया है।हेल्थ वेलनेश सेंटरों सीएससी सेंटरों पर सेवा पखवाड़े में स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे।सीएससी स्तर पर स्वास्थ्य शिविर में बीमारों का मुफ्त इलाज सबके साथ सबका विकास करने का संकल्प लिया गया है।मोदी का यह दूरदर्शी अभियान मील का पत्थर साबित होगा।अभियान में सभी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों अधिकारी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर स्वास्थ्य अमलों से इस अभियान को जन आंदोलन में एकदूसरे को सहयोग करें।जिससे बेहतर इलाज जरूरतमन्दों को मिले।
कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि दीपेंद्र दीपू कुशवाह, लोकेंद्र बब्लू ठाकुर, राहुल परमार, भीम सिंह बघेल, सिविल सर्जन डॉ अनिल ओढ़, डीपीएम डॉ शिखा शराबगी,जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ सोमनदास, आरएमओ डॉ विनोद कुमार परमार उपस्थित हुए।
द्रोपदी मुर्म्यु ने लाइव प्रसारण को संबोधित करते हुए कहा कि आख़री पंक्ति में बैठे व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जाए।डॉक्टरों की विशेषज्ञों की टीम भेजकर टीबी मरीजों को बेहतर इलाज देकर उनकी जान बचाएं।निक्ष्य मित्र भी इस अभियान से जुड़कर सेवा कार्य करें।सितंबर 2021 से आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान की शुरुआत की गई थीं।कोरोना काल के भयंकर अभियान का युग समाप्त हो चुका है।मेडिकल कॉलेजों को भी इस पुनीत अभियान में सहभागिता निभाने को कहा गया है।










Leave a Reply