अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई
**कलेक्टर महोदय बुरहानपुर श्री हर्ष सिंह के निर्देशन तथा जिलाआबकारी अधिकारी श्री पार्थसारथी शर्मा के**मार्गदर्शन में आबकारी दल के द्वारा दिनांक 18.11.2025* को व्रत उत्तर के लालबाग़ क्षेत्र मे दबिश की कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान 56 नग 90ml टैंगो महाराष्ट्र के ज़ब्त किए गए मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के तहत 01 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए गए, जप्त शुदा मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 2240रूपये है,
कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी विजय कुचरिया, आबकारी उप निरीक्षक शेर सिंह मोरे,उप निरीक्षक मुकुल सिंगाड़े, उपनिरीक्षक मनोज दिनकर, आरक्षक नरेंद्र कुमरावत, सलोनी गौड, कैलाश चौहान सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
Leave a Reply