कलेक्टर श्री Kishore kanyal IAS ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित लंबित पत्रों की बिंदुवार समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
कलेक्टर श्री Kishore kanyal IAS ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया सम्मानित लंबित पत्रों की बिंदुवार समीक्षा कर दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की शुरुआत राष्ट्रगान ‘वंदे मातरम्’ से की गई। इसके उपरांत बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं और लक्ष्यों की समीक्षा की गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन, सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक दुबे, संयुक्त कलेक्टर डॉ. संजीव खेमरिया सहित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री कन्याल ने बताया कि सीईओ जिला पंचायत श्री अभिषेक दुबे की मेहनत और नवाचारों के परिणाम स्वरूप रूफ वाटर हार्वेस्टिंग में गुना जिला पूरे प्रदेश में शीर्ष पर पहुंच गया है। बैठक के दौरान आधार कार्ड और समग्र ई-केवाईसी पर विशेष ध्यान देते हुए, बच्चों के आधार कार्ड अपडेट करने और समग्र ई-केवाईसी कैंप आयोजित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्री कन्याल ने निर्देशित किया कि समग्र पोर्टल की वर्तमान स्थिति में सुधार लाना प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए मशीनों की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
बैठक के दौरान ई-ऑफिस व्यवस्था को सख्ती से लागू करते हुए कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि अब से कोई भी फाइल उनके पास फिजिकल फॉर्म में नहीं आएगी। सभी कार्य डिजिटल माध्यम से निपटाए जाएंगे। कलेक्टर श्री कन्याल ने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि वे हर सप्ताह कम से कम एक जनसमस्या का निराकरण अपने स्तर पर करें। साथ ही सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करने के लिए निर्देशित किया। आगामी 5 जून 2025 को ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ के अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत जिलेभर में वृक्षारोपण किया जाएगा।
बैठक के दौरान बाढ़ प्रबंधन के संबंध में कलेक्टर श्री कन्याल ने निर्देशित किया कि किसी भी स्थान पर पानी इकट्ठा न होने पाए ताकि बाढ की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने गोपी सागर डेम में बोट की संख्या बढ़ाने के लिए भी निर्देशित किया। बैठक के उपरांत एनएफएल (नेशनल फर्टिलाइज़र लिमिटेड) द्वारा फैटी लीवर की स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया, जिसमें कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया गया सम्मानित
कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल के नवाचार के तहत आज उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिनमें सहायक ग्रेड-3 श्री रवि भार्गव, सहायक ग्रेड-3 श्री अक्षय श्रीवास्तव, सहायक ग्रेड-3 श्री मुरारीलाल भार्गव, भृत्य श्री वीरेन्द्र रजक, नगर पालिका के कर्मचारी मोहन मालवीय, श्री मुकेश शर्मा, नीतेश कुशवाह तथा अमृता बिरथरे को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका सम्मान किया। ज्ञात है कि प्रति माह उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित करने का नवाचार कलेक्टर द्वारा आरंभ किया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर जिले को प्रदेश व देश स्तर पर अग्रणी बनाने का प्रयास करें।
Leave a Reply