नशे के खिलाफ म्याना पुलिस की बड़ी कार्यवाही,अवैध गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशन में जिले में नशे के विरूद्ध गुना पुलिस की निरंतर कार्यवाही म्याना थाना क्षेत्र में बाईक से अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाई करने आये पेडलर पुलिस ने किये गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक गुना अंकित सोनी द्वारा जिले में विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, तस्करों आदि पर सख्ती से कार्यवाही हेतु दिए जा रहे निर्देशों के तहत गुना पुलिस द्वारा नशा माफियाओं पर ताबडतोड कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी गुना विवेक अष्ठाना के पर्यवेक्षण में जिले के म्याना थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह सिकरवार एवं उनकी टीम द्वारा बीती रात थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ गांजा विक्रय की सूचना पर त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक किलोग्राम गांजा सहित दो नशा तस्कर गिरफ्तार कर जिनसे तस्करी में प्रयुक्त एक मोटर सायकिल जप्त की गई है।दिनांक 28 मई 2025 की रात जिले के म्याना थानांतर्गत हाईवे पर डुंगासरा गांव के तिराहे पर एक स्प्लेण्डर मोटर सायकिल क्रमांक MP40 ZG 9716 पर दो व्यक्तियों के प्लास्टिक के एक थैले में गांजा लेकर उसे बैंचने की फिराक में खड़े होने की म्याना थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी। थाना क्षेत्र नशीले पदार्थ विक्रय की इस सूचना के मिलते ही नशा तस्करों पर कार्यवाही हेतु म्याना थाने से पुलिस की एक टीम द्वारा तत्काल डुंगासरा गांव के तिराहे पर पहुंचकर देखा तो वहां पर मुखबिर की बताई मोटर सायकिल के साथ दो व्यक्ति खड़े मिले, जिन्हें पुलिस फोर्स द्वारा घेरकर पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम रामकृष्ण पुत्र भगवान सिंह यादव उम्र 28 साल निवासी ग्राम सौंठी थाना बजरंगगढ़ जिला गुना और केशवपाल उर्फ कल्ला पुत्र रघुवीर सिंह यादव उम्र 24 साल निवासी ग्राम डांगदेहरी थाना बजरंगगढ़ के होना बताये एवं जिनके पास रहे थैले को चैक करने पर थैले से एक किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपियों से बरामद गांजा कीमती 25 हजार रूपये एवं गांजा तस्करी में प्रयुक्त मोटर सायकिल कीमती 70 हजार रूपये सहित कुल कीमती 95 हजार रूपये माल जप्त कर दोंनो को गिरफ्तार किया एवं जिनके विरूद्ध म्याना थाने में अप.क्र. 164/25 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
नशे के विरुद्ध म्याना थाना पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र सिंह सिकरवार, सउनि वासुदेव रावत, प्रधान आरक्षक अखिल शर्मा, आरक्षक देवेन्द्र जाटव, आरक्षक शिवकुमार, आरक्षक रंजीत रमन एवं आरक्षक देवदत्त वर्मा की विशेष भूमिका रही है।
Leave a Reply