शासकीय आईटीआई के एक और दो वर्षीय पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 प्रवेश के लिए पंजीयन प्रारंभ
गुना जिले की शासकीय आईटीआई गुना, राघौगढ़, चांचौड़ा, कुम्भराज एवं बमोरी में संचालित आईटीआई के एक वर्षीय और दो वर्षीय पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश पंजीयन प्रारंभ हो चुके है। प्रवेश के इच्छुक कक्षा 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी विभागीय ऑनलाईन पोर्टल पर 01 मई से 31 मई तक ऑनलाइन पंजीयन करा सकते हैं। साथ ही इस अवधि में अभ्यर्थी को पोर्टल पर प्रवेश के लिए चॉइस फिलिंग भी कराना आवश्यक है। प्रवेश हेतु अभ्यर्थी स्वयं शासकीय आईटीआई गुना में स्थापित हेल्पडेस्क में आकर अपना पंजीयन करवा सकते है, और आईटीआई में संचालित व्यवसायों की जानकारी प्राप्त कर सकते है या ऑनलाइन कियोस्क के माध्यम से विभागीय ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन करा सकते हैं। शासकीय आईटीआई गुना में स्थापित हेल्पडेस्क के प्रभारी श्री सत्यम श्रीवास्तव मो.नं. 77470-59503 हैं।
प्राचार्य शासकीय आईटीआई गुना ने बताया कि शासकीय आईटीआई गुना में एनसीवीटी से मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रीशियन एवं फिटर व्यवसाय में 20-20 सीट्स, वेल्डर व्यवसाय में 40 सीट्स एवं कोपा व्यवसाय में 48 सीट्स एवं एससीवीटी से मान्यता प्राप्त स्टेनो हिन्दी व्यवसाय की 24 सीट्स प्रवेश हेतु उपलब्ध हैं। प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए कार्यालय समय में आईटीआई में निर्मित हेल्पडेस्क पर आकर एवं मोबाइल नंबर 7747059503, 8109576269, 8770658625, 8516946035 पर संपर्क किया जा सकता है। –
Leave a Reply