मिनख्याई में कुएं में गिरने से युवक की दर्दनाक मौत, सुबह पानी भरने पहुंचे ग्रामीणों ने देखा शव
गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र के मिन्ख्याई गांव में एक दुखद हादसे में 39 वर्षीय श्यामू अहिरवार की कुएं में गिरने से मौत हो गई। मृतक का शव सुबह ग्रामीणों ने उस वक्त देखा, जब वे रोज़ की तरह पानी भरने पहुंचे थे। हादसे की सूचना मिलने पर म्याना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि श्यामू देर शाम खेत पर स्थित कुएं पर मोटर की जांच कर रहा था। इस दौरान वह कुएं के किनारे लगी पत्थर की पटिया पर खड़ा था, जो अचानक टूट गई। असंतुलन के चलते श्यामू सीधे नीचे पानी भरे कुएं में जा गिरा। बताया जा रहा है कि उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी और पानी में डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि रातभर वह घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई, लेकिन खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। सुबह जब कुछ ग्रामीण कुएं पर पानी भरने पहुंचे, तो उन्होंने शव को कुएं में तैरते देखा और तुरंत पुलिस व परिजनों को जानकारी दी। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और पंचनामा बनाकर मर्ग कायम कर लिया है। घटना से गांव में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
Leave a Reply