जिले के 1103 बूथों पर सुनी गई पीएम मोदी की मन की बात,जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ बूथ क्रमांक 98 पर सुनी मन की बात
*मन की बात’ में पीएम मोदी बोले- सेना के पराक्रम पर पूरे देश को गर्व*
गुना। ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 122वें एपिसोड में लोगों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पूरे देश में सेना का अभिनंदन हो रहा है। भारतीय आर्मी ने पाकिस्तान में सटीक कार्रवाई की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 122वें संस्करण का लाइव प्रसारण आज रविवार को बूढ़े बालाजी मंडल के बूथ क्रमांक 98, महावीर पुरा शक्ति केंद्र पर भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने बूथ के समस्त कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों के साथ मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली, जिला मंत्री रेनु बाला नीगम, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र धाकड़, मंडल अध्यक्ष परेश भार्गव, वार्ड पार्षद राजू ओझा, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आयुष जैन, आईटी संयोजक मोहित नामदेव, मंडल महामंत्री अंशुल श्रीवास्तव, आकाश भार्गव, महेश श्रीवास्तव, विवेक धाकड़ सहित मंडल पदाधिकारी, बूथ सदस्य और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विकास जैन नखराली ने बताया कि हर महीने की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को सुबह 11 बजे अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिए देश वासियों को संबोधित किया। जिसको जिलाध्यक्ष श्री सिकरवार के नेतृत्व में जिले के सभी 1103 बूथों पर कार्यकर्ताओं के साथ आमजनों द्वारा मन की बात को सुना गया। ‘मन की बात’ प्रोग्राम के 122वें एपिसोड में लोगों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है, गुस्से से भरा है, लेकिन दृढ़ है। आज हर भारतवासी का संकल्प है कि आतंकवाद को खत्म करना है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं द्वारा दिखाई गई बहादुरी ने हर भारतीय को गौरवान्वित किया है। ऑपरेशन सिंदूर ने दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नया आत्मविश्वास और उत्साह भरा है। ऑपरेशन सिंदूर ने देश के लोगों को इतना प्रभावित किया है कि कई परिवारों ने इसे अपने जीवन का हिस्सा बना लिया है। बिहार के कटिहार, यूपी के कुशीनगर और कई अन्य शहरों में उस दौरान पैदा हुए बच्चों का नाम ‘सिंदूर’ रखा गया है।
Leave a Reply