गुना कोतवाली पुलिस की आईपीएल सट्टे के विरुद्ध बडी कार्यवाही, आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते तीन सटोरिए पकडे, जिनसे सट्टे का 36 लाख से भी अधिक का हिसाब-किताब मिला
गुना कोतवाली पुलिस की आईपीएल सट्टे के विरुद्ध बडी कार्यवाही, आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते तीन सटोरिए पकडे, जिनसे सट्टे का 36 लाख से भी अधिक का हिसाब-किताब मिला
*गिरोह बनाकर आईपीएल सट्टा खिलाने वाले पांच सटोरियों पर एफआईआर*
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी द्वारा जिले में विभिन्न अवैध अथवा अनैतिक गतिविधियों जैसे जुआ, सट्टा, अवैध शराब आदि पर अंकुश लगाए जाने एवं इन गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हेतु अधीनस्थों को कडे शब्दों में निर्देशित किया गया है । निर्देशानुसार गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं, कारोबारियों, तस्करों आदि पर सतत निगहें रखते हुए उनपर ताबडतोड कार्यवाहियां की जा रहीं हैं । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं प्रभारी सीएसपी गुना श्री भरत नोटिया के पर्यवेक्षण में गुना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सीपीएस चौहान एवं उनकी टीम द्वारा बीती रात आईपीएल क्रिकेट मेच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों पर कार्यवाही करते हुए तीन सटोरिए पकडकर गिरोह बनाकर सट्टा खिलाने वाले 05 सटोरियों पर कार्यवाही की गई हैं ।
उल्लेखनीय है कि बीती रात गुना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जयस्तंभ चौराहे के पास एक होटल के सामने मैदान में तीन लोग एक साथ बैठकर अपने-अपने मोबाइल पर आईपीएल क्रिकेट मैच का सट्टा खिला रहे है, आईपीएल सट्टे की उक्त सूचना के मिलते ही गुना कोतवाली से पुलिस की एक टीम तत्काल उक्त होटल के पास पहुंची और जहां पर मोबाइल पर मैच देखकर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे मुखबिर के बताए हुलिए के तीनों व्यक्तियों को धर दबोच लिया गया । जिन्होंने पूछताछ पर अपने नाम हेमंत कुमार पुत्र रामनिवास झां उम्र 30 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी गुना, पंकज पुत्र कुंवरलाल धाकड उम्र 38 साल निवासी गुर्जर कॉलोनी गुना एवं नबल किशोर पुत्र रामप्रसाद कौशल उम्र 40 साल निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भुल्लनपुरा गुना के होना बताए । पुलिस द्वारा जिनके मोबाइल चेक करने पर उनमें ऑनलाइन सट्टे की आईडी खुली होकर जिनके तीनों के मोबाइलों में आईपीएल सट्टे का 36 लाख से भी अधिक का हिसाब-किताब मिला । तीनों के द्वारा आईपीएल मैचों पर सट्टा खिलाना स्वीकार करते हुए उनका सट्टे का एक पूरा गिरोह होकर उनके ऊपर की आईडी रुपेश शर्मा निवासी गुर्जर कॉलोनी एवं शुभम जैन निवासी विकासनगर द्वारा संचालित करना और उन्ही को आईपीएल सट्टे का हिसाब-किताब देना बताया । जिस पर से आईपीएल सट्टे के गिरोह में शामिल सभी 05 सटोरियों के विरुद्ध गुना कोतवाली में अप.क्र. 317/25 धारा 112 बीएनएस व 4(क) सट्टा अधिनियम के तहत अपराध दर्ज वैधानिक कार्यवाही की गई । गुना कोतवाली पुलिस द्वारा प्रकरण के शेष आरोपितों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है और जिन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर जिनके आईपीएल सट्टे के अन्य नेटवर्क का खुलाश किया जावेगा ।
गुना कोतवाली पुलिस की आईपीएल सट्टे के विरुद्ध उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सीपीएस चौहान, उपनिरीक्षक सतीश सरवैया, प्रधान आरक्षक राहुल भदौरिया, प्रधान आरक्षक दीपक तोमर, प्रधान आरक्षक मनोज शर्मा, प्रधान आरक्षक उमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक राहुल भदौरिया, आरक्षक जितेन्द्र वर्मा, आरक्षक आदित्य कौरव, आरक्षक विशाल माथुर, आरक्षक रवि जाट, आरक्षक हाकिम यादव एवं सैनिक रंजीत समर की उल्लेखनीय भूमिका रही है ।
Leave a Reply