राघौगढ थानांतर्गत शादी समारोह में मारपीट की घटना के मामले पुलिस की तत्पर कार्यवाही, एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक श्री अंकित सोनी के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में अपराध एवं अपराधियों पर एक अभियान के रुप में कार्यवाहियां की जा रहीं है । इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मानसिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी राघौगढ श्रीमती दीपा डोडवे के पर्यवेक्षण में जिले के राघौगढ थाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में शादी कार्यक्रम में हुए विवाद में मारपीट से घायल एक युवक की उपचार के दौरान मृत्यु के प्रकरण में तत्परता से कार्यवाही क एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
गौरतलब है कि दिनांक 12 मई 2025 को फरियादी कदम भील निवासी मजरा शेरपुरा ग्राम आमल्या की ओर से राघौगढ थाने की जंजाली पुलिस चौकी पर रिपोर्ट की गई थी कि दिनांक 10 मई 2025 को गांव में शादी कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों के बीच विवाद होने पर वह तथा उसका भाई महेन्द्र भील एवं आकाश भील द्वारा बीचबचाव किया तो रामसिंह भील, पप्पू भील, धीरप भील एवं अन्य अज्ञात 2-3 लोगों के द्वारा लकडियों व लुहांगी से उनके साथ भी मारपीट की गई, जिससे उन्हें शरीर में जगह-जगह चोटें आईं एवं महेन्द्र भील की हालत गंभीर होने से उसे रैफर कराकर इंदौर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जिस पर से आरोपीगण रामसिंह भील, पप्पू भील, धीरप भील एवं अन्य अज्ञात 03 के विरुद्ध राघौगढ थाने में अप.क्र. 154/25 धारा 118(1), 115(2), 296, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया । दिनांक 14 मई 2025 को इंदौर में उपचार के दौरान महेन्द्र भील पुत्र नैनकराम भील उम्र 31 साल निवासी शेरपुरा मजरा ग्राम बडा आमल्या की मृत्यु हो जाने पर प्रकरण में धार 103(1) इजाफा की गई ।
उपरोक्त प्रकरण में राघौगढ थाना पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही की गई और आज दिनांक 16 मई 2025 को प्रकरण में एक आरोपी रामसिंह पुत्र कनीराम भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम महावन, थाना लटेरी जिला विदिशा को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उससे अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ हेतु पुलिस रिमांड पर लिया है । प्रकरण में फरार शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस द्वारा सघन दविशें दी जा रही हैं ।
राघौगढ थाना पुलिस की उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जुबेर खान, जंजाली चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक महेश सिकरवार, आरक्षक बलभद्र सिंह चौहान, आरक्षक धर्मेन्द्र रावत, आरक्षक सुनील धाकड, आरक्षक अनिल चतुर्वेदी एवं आरक्षक हरवीर बागडी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
Leave a Reply