मां अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती पर गुना में भव्य आयोजन,लघु नाटिका के माध्यम से दिखाया गया जीवन और योगदान
गुना पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होलकर की त्रिशताब्दी जयंती के उपलक्ष्य में मातृशक्ति गुना द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में एक गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर भारत विकास परिषद की अहिल्या शाखा द्वारा अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित एक प्रेरणादायी लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, जिसमें उनके सामाजिक, आर्थिक और न्यायप्रिय योगदान को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि निवेदिता शर्मा रहीं, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अभिभाषक आशा किरण कौर तथा गिरिराज अग्रवाल उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसीदास दुबे ने की और मंच पर भारत विकास परिषद के प्रांतीय संपर्क गतिविधि संयोजक आनंद कृष्णानी भी मौजूद रहे।
Leave a Reply