रातभर पुलिस ने चलाई मैराथन वाहन चैकिंग, 145 चालकों से वसूले 55 हजार
गुना पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देशों पर गुना पुलिस द्वारा निरंतर वाहन चैकिंग की जा रही है। बीती रात जिले के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस ने एक साथ मैराथन वाहन चैकिंग की। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये करीब 145 चालकों से 55,000 रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। इस दौरान गुना में कोतवाली, थाना कैंट और थाना यातायात द्वारा गायत्री मंदिर के पास यातायात थाने के समक्ष संयुक्त रूप से वाहन चैकिंग की गई। जबकि देहात के थानों में बस स्टैंड के आस-पास वाहन चैकिंग लगाई गईं। इस वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देश्य यात्री बसों में जनता की सुरक्षा एवं यातायात नियमों की अनदेखी से हो रहीं सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा सुचारू यातायात व्यवस्था बनाकर रखना है। वाहन चेकिंग में मुख्य रूप से यात्री बसों के साथ संदिग्ध वाहनों को चैक किया गया। इस दौरान बस चालकों का ब्रेथ एनालाइजर से एल्कोहल टेस्ट किया गया। जिसमें सिंह ब्रदर्स ट्रेवल्स की एक बस के चालक के शराब के नशे में बस चलाते हुए पाये जाने पर चालक के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत ड्रिंक एण्ड ड्राइव का प्रकरण तैयार किया गया । 03 घंटे की इस मैराथन वाहन चैकिंग में करीबन 200 से भी अधिक वाहनों को जांचा गया, जिनमें यातायात नियमों का उल्लंघन करते पाये 145 वाहनों पर मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत कुल 55,000 रूपये जुर्माना अधिरोपित किया गया । जिले में बेहतर यातायात व्यवस्था एवं आमजन की सुरक्षा के मद्देनजर गुना पुलिस की वाहन चैकिंग कार्यवाहियां आगे भी इसी प्रकार निरंतर जारी रहेंगी । सभी वाहन चालकों से गुना पुलिस की अपील है कि अपने-परिवार की खुशी के लिये यातायात नियमों का हमेशा पालन कर एक जिम्मेदार नागरिक बनें और सुरक्षित घर पहुंचे । –
Leave a Reply