ग्राम जमरा में आयोजित हुआ पाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

मोहन शर्मा म्याना

ग्राम जमरा में आयोजित हुआ पाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन

म्याना के पास ग्राम जमरा में श्री हनुमान जी मंदिर पर पाल समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम जमरा एवं आसपास के अनेक वर वधु ने सम्मिलित होकर नव दांपत्य जीवन की शुरुआत की खास बात ये रही कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया एवं बमौरी विधानसभा के विधायक इंजीनियर ऋषि अग्रवाल सम्मिलित होकर वर वधु को आशीर्वाद एवं कई उपहार दिए समिति के अध्यक्ष धन्नुलाल पाल ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में शासन के नियमों का खास ध्यान रखा गया है जिसमें वर की उम्र 21 वर्ष एवं बधू की उम्र 18 वर्ष से किसी की भी कम नहीं है एवं सम्मेलन में वाल विवाह को मान्यता नहीं दी गई है

सम्मेलन ने किसी भी जोड़े की आयु तय सीमा से कम नहीं रही ,हम आपको बताना चाहेंगे कि समिति की ओर से जोड़े को अनेक प्रकार के उपहार जैसे चैन,बिछिया,अंगूठी,सोने का नाक का कांटा,एवं ग्रहस्ती का अनेक सामान दिया गया है इस सम्मेलन में पाल समाज के साथ साथ ग्रामीण जनों ने भी बढ़ चढ़ कर सहयोग किया खास तौर पर ग्राम जमरा के सरपंच पवन रघुवंशी(गोलू भैया) जिनके द्वारा वरवधू को आशीर्वाद के साथ साथ कई उपहार भी दिए गए है इस सामूहिक विवाह सम्मेलन में विशेष सहयोगी ब्रजेश पाल सगौरिया , अमानसिंह कुल्हाड़ी ,मेहरबान बिज़रौनी ,अखिलेश पाल झागर छोटेलाल सिंगरना रहे

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!