वेतन रोकने पर नाराज बीएसी, सीएसी कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर गए जनपद शिक्षा केन्द्र गुना में कार्य प्रभावित होने की आशंका
गुना जिला शिक्षा केन्द्र गुना द्वारा एज्यूकेशन पोर्टल 3.0 पर छात्र प्रवेश एवं कक्षोन्नति प्रविष्टि में प्रगति न होने के कारण बीएसी, सीएसी कर्मचारियों का अप्रैल 2025 का वेतन रोकने पर असंतोष व्याप्त हो गया है। इससे क्षुब्ध होकर जनपद शिक्षा केन्द्र गुना में कार्यरत समस्त बीएसी, सीएसी कर्मियों ने 1 मई से सामूहिक अवकाश पर जाने की सूचना संबंधित अधिकारियों को सौंप दी है। सामूहिक रूप से प्रस्तुत किए गए आवेदन में कर्मचारियों ने स्पष्ट किया है कि छात्रों की प्रविष्टि और कक्षोन्नति का कार्य संबंधित शालाओं के प्रधानाध्यापक या प्रभारी का होता है, न कि बीएसी, सीएसी का। वेतन रोके जाने की वजह उस कार्य को बताया जा रहा है जो तकनीकी रूप से शाला स्तर पर होना था। इसके बावजूद इस लापरवाही की जिम्मेदारी बीएसी, सीएसी कर्मचारियों पर डालते हुए वेतन भुगतान रोक दिया गया, जिसे वे अन्यायपूर्ण मानते हैं।
Leave a Reply