अंबेडकर जी ने संघर्षों में पल बढ़कर भी दलितों और शोषितों के लिए संविधान बनाया – प्रहलाद पटेल

अंबेडकर जी ने संघर्षों में पल बढ़कर भी दलितों और शोषितों के लिए संविधान बनाया – प्रहलाद पटेल

 भाजपा कार्यालय पर डॉ अंबेडकर जयंती पखवाड़े के तहत संगोष्ठी में संबोधित करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा

उज्जैन . संविधान समिति के अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर बचपन से ही संघर्षों में पले और उन्होंने विदेश में जाकर पढ़ाई की इसके बाद जो संविधान में उन्होंने नियम बनाए उसे अब तक दलित और वंचित वर्ग को न्याय मिल रहा है ।

यह बात आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय लोक शक्ति भवन पर बाबा भीमराव अंबेडकर जयंती पखवाड़े के तहत आयोजित संगोष्ठी में कैबिनेट मंत्री पहलाद पटेल ने कही आपने कहा हमारे देश में साधारण व्यक्ति भी प्रधानमंत्री बन जाता है ऐसा हमारे देश का संविधान है और यह संविधान बनाने वाले इस समिति के अध्यक्ष भीमराव अंबेडकर जी ही थे उनके मन में राष्ट्रवाद की भावना थी इसलिए तमाम संघर्षों के बाद भी उन्होंने सनातन धर्म को नहीं छोड़ा और भारत माता की जय कहने वाले धर्म बौद्ध धर्म को अपनाया । संगोष्ठी में अन्य वक्ता महापौर मुकेश टाटवाल ने कहा जीवन भर बाबा साहब ने अनेक संघर्ष देखे लेकिन दलित और शोषित समाज के लिए उन्होंने बहुत काम किया उन्हें सब कामों को अब भारतीय जनता पार्टी भी बढ़ा रही है चाहे वह धारा 370 हटाने की बात हो या फिर महिला आरक्षण की बात बाबा साहब अंबेडकर ने यह सभी बातें संविधान में रखी थी उन्हें सब बातों को भारतीय जनता पार्टी अब एक-एक करके अपनी सरकार के कार्यकाल में पूरा कर रही है और इस काम में हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव भी लगातार काम कर रहे हैं. स्वागत भाषण देते हुए नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बाबा साहब द्वारा संविधान निर्माण में किए गए कार्यों का उल्लेख किया उन्होंने कहा बाबा साहब ने देश को ऐसा संविधान दिया जो सबका साथ सबका विकास की बात कहता है और यही बात हमारी प्रदेश और देश की सरकार कह रही है हमारी पार्टी का नारा भी सबका साथ सबका विकास है । कार्यक्रम में विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, निगम सभापति कलावती यादव, नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, वरिष्ठ नेता रूप पमनानी, राजेंद्र भारती, जगदीश अग्रवाल, वीरेंद्र कावड़िया, महामंत्री सत्यनारायण खोईवाल, विशाल राजोरिया , राजकुमार बंसीवाल, राजकुमार मालवीय, राकेश पंड्या, आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम संयोजक कमल बैरवा ने किया आभार अनुसूचित जाति मोर्चा के नगर अध्यक्ष मनोज मालवीय ने माना। जानकारी मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा ने दी ।

– जानकारी दिनेश जाटवा

  जिला मीडिया प्रभारी भाजपा

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!