भीषण गर्मी में उज्जैन में पानी के लिए मचने लगी त्राही त्राही तपती सड़कों पर लोग टैंकरों के पीछे दौड़ रहे, नलों से एक दिन छोड़कर पानी वह भी कम प्रेशर से
उज्जैन। भीषण गर्मी में मुख्यमंत्री के गृहनगर उज्जैन में पानी के लिए त्राही त्राही मचने लगी है, नर्मदा का जल उज्जैन लाने का दावा करने वाली भाजपा की सरकार में लोग तपती सड़कों पर टैंकरों के पीछे खाली बाल्टी लेकर दौड़ने को मजबूर हैं, नगर निगम के भाजपा बोर्ड द्वारा पैदा किया गया यह जलसंकट आगे और कितना भयावह रूप लेगा इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि गर्मी के मौसम में जब पानी की खपत बढ़ जाती है, शादियों का मौसम जब मेहमानों का डेरा घरों में लगा हुआ है, गर्मी की छुट्टियां जब बच्चे अपने नाना नानी के यहां खेलने आए हैं, ये सब पानी की चिंता में हलाकान हो रहे हैं। एक दिन छोड़कर नलों से पानी सप्लाय किया जा रहा वह भी कम प्रेशर से की कई घरों के बर्तन रीते ही रह रहे हैं। लोग अपने काम धंधे छोड़कर अब पानी की चिंता में लग गए हैं। नगर निगम के भाजपा बोर्ड में पॉवर पंप, हैंड पंप खराब है, जल प्रदाय व्यवस्था के तो हालात दयनीय हैं। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने गृह नगर में ध्यान देकर पानी को तरसती जनता के दुख दूर करें। गर्मी की शुरूआत में ही ये हाल है तो आने वाले दिनों में हालात क्या होंगे। क्षिप्रा नर्मदा लिंक योजना पर करोड़ों खर्च कर देने के बाद भी यदि ये हाल होने थे तो आम जनता की गाड़ी कमाई को क्यों पानी में बहाया। नेता प्रतिपक्ष रवि राय ने कहा कि यदि भाजपा का नगर निगम बोर्ड, भाजपा सरकार आम जनता के लिए सकारात्मक रूख नहीं अपनाएगी तो पानी के लिए कांग्रेस को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा।
Leave a Reply