मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन को वर्चुअली किया सम्बोधित कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भाजपा बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी जनहित की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं कार्यकर्ता-डॉ सत्यनारायण जटिया

इरफान अंसारी उज्जैन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भाजपा सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन को वर्चुअली किया सम्बोधित कार्यकर्ताओं के परिश्रम से भाजपा बनी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी जनहित की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं कार्यकर्ता-डॉ सत्यनारायण जटिया

भाजपा सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ आयोजित

 भारतीय जनता पार्टी नगर उज्जैन द्वारा नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल के नेतृत्व में सक्रिय सदस्य कार्यकर्ता सम्मेलन स्थानीय आस्था गार्डन में आयोजन आयोजित किया गया । सम्मेलन का शुभारंभ डॉ सत्यनारायण जटिया, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा , महापौर मुकेश टटवाल व निगम सभापति कलावती यादव, नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने दीनदयाल जी, डॉ श्यामाप्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्रों पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया ।

मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को भाजपा के स्थापना दिवस के तहत नगर के सक्रिय सदस्य सम्मेलन को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि जनसंघ के समय से हम जिन मुद्दों को लेकर चले थे उन मुद्दों को पूरा करने का काम भाजपा और नरेंद्र मोदी ने किया है । तीन तलाक खत्म कर मुस्लिम महिलाओं के मान सम्मान और उनके जीवन को बदलने का काम किया है । देश में करीब 50 वर्षों तक शासन करने वाली कांग्रेस पार्टी ने कभी भी माताओं-बहनों की भलाई की चिंता नहीं की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार लाड़ली बहनों का ध्यान रख रही और उनके आर्थिक सशक्तिकरण और उत्थान के लिए लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना जैसी कई योजनाएं चला रही है। मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने एक लाख पदों की भर्ती का अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि कांग्रेस के 55 साल के शासनकाल में गेहूं का समर्थन मूल्य 500 रूपए प्रति क्विंटल था। आज मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार 2600 रूपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर किसानों से गेहूं खरीद रही है। उज्जैन शहर धार्मिक नगर के अलावा सांस्कृतिक और विज्ञान की नगरी भी है उन्होंने कहा कि विपक्ष को कभी बहनों की याद नहीं आई, भाजपा सरकार मध्यप्रदेश की करीब सवा करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खाते में प्रति माह 1250 रूपए भेज रही है। कांगेस सरकारों ने कभी भी बहन-बेटियों के हित में योजनाएं नहीं बनाईं। भाजपा सरकार ने बहनों को नगरीय निकाय व स्थानीय निकाय में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया है।

 प्रथम सत्र में विधायक अनिल जैन कालुहेड़ा ने भाजपा की चुनावी सफलता एवं संगठनात्मक विस्तार विषय को लेकर कार्यकर्ताओं को साम्बोधित किया उन्होंने कहा कि भाजपा का मूल में उसकी पंचनिष्ठाएं है । भारतीय जनता पार्टी की स्थापना 1980 में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हुई। देश की आजादी के बाद प्रथम प्रधानमंत्री पं. नेहरू ने संविधान में जम्मू-कश्मीर के लिए धारा 370 का प्रावधान कर दिया। इसके अनुसार वहां का संविधान अलग, प्रधानमंत्री अलग और झंडा भी अलग हो गया। नेहरू मंत्रिमंडल में उस समय उद्योग मंत्री रहे डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान और दो विधान नहीं चलेंगे। उन्होंने नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा दिया और 1951 में पं. दीनदयाल उपाध्याय के साथ जनसंघ की स्थापना की। उन्होंने इस व्यवस्था के विरोध में आंदोलन किया, जिसके परिणामस्वरूप उन्हें जेल में डाल दिया गया और जेल में ही उनकी हत्या कर दी गई। भारतीय जनता पार्टी डॉ. मुखर्जी के बलिदान के आधार पर खड़ी हुई है।

दूसरे सत्र में केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डॉ सत्यनारायण जटिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की और बढ़ती यात्रा, मध्यप्रदेश का विकास और उपलब्धियां विषय पर संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत एक ऐसी विशाल शक्ति के रूप में जाना जाने लगा है कि विश्व के पटल में भी लोग मोदी मोदी नाम के नारे लगाते हैं सरकारें वही है काम करने की नियत साफ होनी चाहिए पूर्व की कांग्रेस सरकार शासन में होने के बावजूद आज सत्ता से बाहर हुई है क्योंकि उनकी नीति और नियत ही खराब थी उन्होंने देश के हित में कभी भी नहीं सोचा आज देश में धार्मिक नगरी सुरक्षित ,शिक्षा की क्रांति, सामाजिक सुरक्षा ,देश में सुरक्षित कानून ,आतंकवाद का सफाया, किसानों के लिए सम्मान निधि, शक्तिशाली जल सेना थल सेना वायु सेना से दुश्मनों की हालत पस्त हो चुकी है ऐसी प्रधानमंत्री की नीति ने आज देश को काफी बड़ा संबल प्रदान कराया है देश के सदन में हमेशा विपक्ष ने डराने धमकाने के अलावा कोई काम नहीं किया लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कानून संशोधन के लिए पूरी ताकत से बिना डरे बिना झुके संशोधन बिल कानून पास करवा लिया । धारा 370 हटाने का काम हो या वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन करके एक देश के हित में बड़ा निर्णय लिया है । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में लोक कल्याण के कार्यों के साथ ही गरीब, युवा, महिला, किसान के के लिए कार्य कर रही है ।

तीसरे सत्र में सांसद अनिल फिरोजिया ने भारत की राजनीति में भाजपा द्वारा लाया गया परिवर्तन विषय पर सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब मां के बेटे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां को धुआं उगलते चूल्हे पर खाना बनाते देखा था। माता-बहनों को इस तकलीफ से मुक्ति दिलाने के लिए उन्होंने उज्जवला योजना शुरू की, जिसके अंतर्गत गरीबों को 10 करोड़ गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं। कोई गरीब पैसे के अभाव में इलाज से वंचित न रहे, इसके लिए उन्होंने आयुष्मान भारत योजना शुरू की। धारा 370 हटाने का काम हो या ट्रिपल तलाक हो, राम मंदिर बनाने का काम और वक़्फ़ बोर्ड संशोधन कानून लागू करने का काम हो ऐसे कई निर्णय देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के हित में लिए हैं । उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पद संभालते ही करीब 55 करोड़ जनधन खाते खोले। सारी योजनाओं का पैसा इन्हीं खातों में आता है। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी दिल्ली से 1 रुपया भेजते हैं, तो पूरा एक रुपया खाते में पहुंचता है और दलाल-बिचौलिए मुंह देखते रह जाते हैं। इसके पश्चात सम्मेलन में लोकतंत्र सेनानियों सहित वरिष्ठों का सम्मान भी किया गया । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, राजेन्द्र भारती, इकबालसिंह गांधी, वीरेंद्र कावड़िया, जगदीश अग्रवाल, अशोक प्रजापति, रमेशचंद्र शर्मा, रूप पमनानी, वासु केसवानी, विवेक जोशी, ओम जैन, सत्यनारायण खोईवाल, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, अनिल शिंदे, मोहन जायसवाल, प्रमिला यादव, प्रियंका सेंगर, सोनल जोशी सहित कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जगदीश पांचाल ने किया । आभार मुकेश यादव ने माना ।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!