रामनगर के बाबूपुर गांव में दिखा मगर, ग्रामीणों में भय
सतना. मैहर जिले रामनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बाबूपुर के पूर्व सरपंच राकेश पटेल के खेत में दिखा मगर. तक़रीबन 6 माह से खेत में रह रहा है. पूर्व प्रधान द्वारा वन विभाग को जानकारी दी गयी लेकिन अभी तक विभाग द्वारा नहीं गयी कार्यवाही. खेत में मगर होने के ग्रामीणों में भय.
Leave a Reply