पंप हाउस का निरीक्षण के दौरान भड़की विधायक कंचन,फोन पर लगाई फटकार,जल्द सुधार के दिए निर्देश।
जावर सिहाड़ा उद्वहन सिंचाई योजना, के अंतर्गत खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा जावर स्थित परियोजना के पंप हॉऊस का निरीक्षण किया गया,साथ ही योजना से संबंधित जावर, जामली,ललवाड़ा , तलवडीया गाँव के किसानों द्वारा पाईप लाईन के संबंध में कुछ शिकायते थी,जिन्हें वहाँ पहुँच कर देखने पर समस्यायें पाई गयी।उसी समय तत्काल कलेक्टर ऋषव गुप्ता से चर्चा की एवं विसंगतियों से अवगत करवाया,साथ ही साथ इस संबध में कंपनी के अधिकारियों व जल संसाधन विभाग के एसडीओ व अधिक्षण उपयंत्री को जल्द से जल्द समस्या के निराकरण कर अवगत कराने के लिए विधायक कंचन तंवे द्वारा आदेशित किया,साथ में भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश सेन, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल सिंह तोमर, मंगल सोलंकी, राहुल चावरे एवं दुर्गेश शर्मा जी उपस्थित रहे।
Leave a Reply