मैहर में फंसा रोपवे, दर्शनार्थियों को सुरक्षित उतारा गया। 11 एनडीआरएफ की टीम किया मॉकड्रिल
मैहर| जिला के मा शारदा मंदिर रोपवे के तीन नंबर पिलर के पास 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम ने रोपवे फंस जाने की स्थिति में दर्शनार्थियों की सुरक्षित नीचे उतारने का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एसडीएम मैहर विकास सिंह, डिप्टी कमांडेंट रामभुवन सिंह यादव, रोपवे इंचार्ज अशरफ, एस बी सिंह सहित रोपवे गार्ड, समिति कर्मचारी, फायर कर्मी एवं स्थानीय लोगों उपस्थित रहे।
Leave a Reply