मुकुंदपुर पहुचकर आईजी कमिश्नर,कलेक्टर और एसपी सुधीर अग्रवाल ने लिया जगन्नाथ मंदिर परिसर का जायजा
जिले के मुकुंदपुर स्थित जगन्नाथ मंदिर का जायजा लेने के लिए आज प्रभारी आईजी साकेत प्रकाश पंडित,कमिश्नर बीके जामोद ,जिला कलेक्टर रानी बाटड और एसपी सुधीर अग्रवाल ने आज मंदिर परिसर का जायजा लिया, इसके साथ अटका(भंडारे) में होने वाली पर नियंत्रण करने ओर व्यस्था के लिये व्यस्था बनाने के लोए स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया,इस दौरान एसडीओपी प्रतिभा शर्मा सहित थाना प्रभारी आदित्य सेन सहित पुलिस बल की मौजूदगी रही।
Leave a Reply