गंभीर डैम कैचमेंट एरिया में पेट्रोलिंग के दौरान महापौर की उपस्थिति में नदी से मोटर पंप जप्त की गई महापौर पहुंचे गंभीर डैम निरीक्षण करने खराब रा वाटर पंप को सुधार कार्य पश्चात किया प्रारंभ
गंभीर डैम कैचमेंट एरिया में पेट्रोलिंग के दौरान महापौर की उपस्थिति में नदी से मोटर पंप जप्त की गई महापौर पहुंचे गंभीर डैम निरीक्षण करने खराब रा वाटर पंप को सुधार कार्य पश्चात किया प्रारंभ
रविवार को महापौर मुकेश टटवाल,जल कार्य समिति प्रभारी प्रकाश शर्मा,एमआईसी सदस्यों एवं पीएचई विभाग के अधिकारियों के साथ गंभीर डैम पहुंचे जहां अम्बोदिया में पेयजल पहुंचाने हेतु स्थापित रा वॉटर पंप को सुधार कार्य पश्चात प्रारंभ करवाया गया साथ ही गंभीर डैम पर पानी की सप्लाई करने वाले मोटर पंप एवं ट्रांसफार्मर की स्थिति का अवलोकन किया गया, तत्पश्चात गंभीर डैम कैचमेंट एरिया में मोटर बोट में बैठकर पेट्रोलिंग की गई जहां गंभीर नदी में अवैध रूप से मोटर पंप डालते हुए पानी चोरी की जा रही थी जिसके क्रम में महापौर द्वारा पीएचई के कार्यपालन यंत्री को निर्देश दिए की मोटर पंप जप्त की जाए जिसके क्रम में मोटर पंप को तत्काल जप्त करते हुए विभाग पहुंचाया गया।
डैम पर पीएचई विभाग के अधिकारी द्वारा बताया गया कि गंभीर डैम पर वर्तमान में किराए के ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं जिनका उपयोग किया जा रहा है नए ट्रांसफार्मर खरीदने की आवश्यकता है महापौर द्वारा जानकारी ली गई कि किराए के ट्रांसफार्मर अभी तक क्यों उपयोग में लिए जा रहे हैं नए ट्रांसफार्मर खरीदने हेतु कार्यवाही शीघ्र करें साथ ही इसके लिए कौन जिम्मेदार है इसकी जानकारी से अवगत करवाया जाए।
निरीक्षण के दौरान एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, रजत मेहता, सत्यनारायण चौहान,डॉ योगेश्वरी राठौर,कार्यपालन यंत्री श्री एन के भास्कर,उपयंत्री श्री दिलीप नौधाने उपस्थित रहे।
Leave a Reply