सी एम राइज शासकीय प्राथमिक शाला में पांचवीं के बच्चो का विदाई समारोह संपन्न हुआ
*सी एम राइज शासकीय प्राथमिक शाला के कक्षा पांचवीं के बच्चो का विदाई समारोह संपन्न हुआ कार्यक्रम का संचालन कर रहे सतविंदर सिंह भाटिया ने कार्यक्रम के आरंभ में सभी अतिथियों का परिचय करवाया, पश्चात सभी अतिथियों ने मां सरस्वती जी का पूजन किया,
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भारती सोनी, रश्मि विश्वा, नीति देशवाली उपस्थित हुई, बच्चो ने नृत्य एवं स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया, सभी अतिथियों ने उद्बोधन के माध्यम से बच्चो को आशीर्वचन प्रदान किए एवं परीक्षा एवं अगले पढ़ाव के लिए शुभकामनाएं दी, कक्षा चौथी एवं पांचवीं के बच्चो ने परस्पर एक दूसरे को स्मृति चिन्ह प्रदान किए, तथा पांचवीं के बच्चो ने कक्षा अध्यापिका रविंदर कौर भाटिया के नेतृत्व में स्कूल को मां सरस्वती जी का चित्र भी भेट किया, कार्यक्रम के दौरान बच्चो को विशेष सरप्राइस पुरस्कार प्रदान किए,
जिससे बच्चो की खुशी देखते बनी, कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन शिक्षक गौरीशंकर शर्मा ने किया, कार्यक्रम में तबस्सुम खान, प्रियंका पाराशर, बबीता कनासे, रीना राठौर, प्रमोद मालवीय भी उपस्थित हुए, अंत में शिक्षकों एवं बच्चो के लिए स्वल्पाहार का आयोजन भी किया गया*
Leave a Reply