शेख़ आसिफ खंडवा
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण,अनुपस्थित शिक्षकों को जारी किए शोकाज नोटिस.
कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने शुक्रवार को ग्राम अमलपुरा, खेड़ी, रजूर, सरई एवं आशापुर में स्कूल, आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम अमलपुरा में पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जिनमें प्रीति बाला, विनोद, शेख वकर, नर्मदा, फूलवंती रावत शामिल है। साथ ही उन्होंने वहां कक्षा 10वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा कर उन्हें कक्षा 10वीं के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी टाइम टेबल बनाकर अनुशासन के साथ पढ़ाई करें और हर रोज कम से कम 6 घंटे अवश्य पढें। स्कूल में उन्होंने प्राचार्य से पीने के पानी, सफाई व्यवस्था, स्मार्ट कक्ष एवं शौचालय व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने ग्राम अमलपुरा के आंगनवाड़ी में बच्चों को मिलने वाले भोजन की व्यवस्था देखी।













Leave a Reply