कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण,अनुपस्थित शिक्षकों को जारी किए शोकाज नोटिस.

शेख़ आसिफ खंडवा

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण,अनुपस्थित शिक्षकों को जारी किए शोकाज नोटिस.

कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने शुक्रवार को ग्राम अमलपुरा, खेड़ी, रजूर, सरई एवं आशापुर में स्कूल, आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्राम अमलपुरा में पीएम श्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, जिनमें प्रीति बाला, विनोद, शेख वकर, नर्मदा, फूलवंती रावत शामिल है। साथ ही उन्होंने वहां कक्षा 10वी में अध्ययनरत विद्यार्थियों से चर्चा कर उन्हें कक्षा 10वीं के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी टाइम टेबल बनाकर अनुशासन के साथ पढ़ाई करें और हर रोज कम से कम 6 घंटे अवश्य पढें। स्कूल में उन्होंने प्राचार्य से पीने के पानी, सफाई व्यवस्था, स्मार्ट कक्ष एवं शौचालय व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने ग्राम अमलपुरा के आंगनवाड़ी में बच्चों को मिलने वाले भोजन की व्यवस्था देखी।

 कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम सरई में शासकीय प्राथमिक शाला एवं सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में विद्यार्थियों से संवाद भी किया। स्कूल में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने शासकीय प्राथमिक शाला खेड़ी में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। इसके अलावा ग्राम खेड़ी स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के पास फैल रहे कचरे को हटाने के निर्देश सचिव को दिए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ी में शिक्षकों का अटेंडेस रजिस्टर देखा। यहां उपस्थित विद्यार्थियों को सभी विषयों को पर्याप्त समय देकर पढ़ाई करने के लिए कहा।

 कलेक्टर श्री गुप्ता ने पशु चिकित्सालय रजूर का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां उपस्थित डॉक्टर्स को पंचायतवार शिविर लगाने के निर्देश दिए, ताकि पशुओं को उचित उपचार मिल सके। उन्होंने सप्ताह में दिन निर्धारित कर शिविर लगाने के निर्देश दिए। एकीकृत शासकीय हाई स्कूल रजूर में निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित शिक्षिका छाया जयसवाल को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आशापुर में कलेक्टर श्री गुप्ता ने वहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के बारे में जानकारी ली तथा उनको मिलने वाली सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ की। उन्होंने आशापुर में अनुपस्थित शिक्षिका दीपिका परिहार एवं लता चौहान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंन जनजातीय बालक आश्रम का निरीक्षण कर उपस्थित बालकों से सुविधाओं की गुणवत्ता के बारे में पूछा। खेलकूद की व्यवस्था बेहतर करने के निर्देश अधीक्षक को दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने शासकीय प्राथमिक शाला सरई में निर्मला कनारे एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेड़ी में मधुलिका तिवारी को उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशंसा पत्र जारी करने के लिए कहा।

 इसके अलावा कलेक्टर श्री गुप्ता ने हरसूद में अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, नगर परिषद हरसूद कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी शाखाओं में जाकर विभागीय योजनाओं के संचालन के बारे में जानकारी ली और कहा कि पात्र हितग्राहियों को समय पर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित कर नागरिकों को विभागीय योजनाओं की जानकारी दें और उन्हें लाभ लेने हेतु प्रेरित करें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!