गर्मी के दिनों में जल संकट ना हो इस हेतु महापौर आयुक्त ने किया जल प्रदाय प्लांट का निरीक्षण,
खंडवा।। शहर में पानी के संकट के निदान के लिए चारखेड़ा से खंडवा तक प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृत नई पाइपलाइन डालने का कार्य तेजी से चल रहा है, पाइपलाइन के साथ ही नई टंकियां का निर्माण एवं फिल्टर प्लांट का कार्य भी प्रगति पर है, समाजसेवी सुनील जैन बताया कि महापौर अमृता अमर यादव द्वारा नई पाइपलाइन को लेकर निगम के अधिकारी एवं ठेकेदार से लगातार समीक्षा की जा रही है, महापौर ने समय सीमा में व्यवस्थित कार्य करने के निर्देश दिए हैं, गर्मी को देखते हुए शहर में सुचारू जल सुनिश्चित करने हेतु महापौर अमृता अमर यादव, जल विभाग के एमआईसी सदस्य राजेश यादव, आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत एवं अन्य अधिकारियों द्वारा भैरव तालाब स्थित झीलोंद्यान जल प्रदाय प्लांट का निरीक्षण किया गया, सुनील जैन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान महापौर ने जल आपूर्ति की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया, साथ ही महापौर ने झीलोंद्यान मैं स्थित कुएं की रिपेयरिंग, साफ सफाई,जाली एवं नई मोटर पंप लगाने के निर्देश दिए ताकि व्यवस्थित रूप से क्षेत्र में जलप्रदाय किया जा सके, गर्मी में जल प्रदाय हेतु दो नवीन टैंकर खरीदने की भी निर्देश महापौर द्वारा दिए गए, एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए, ताकि आगामी गर्मी के मौसम में नागरिकों को जल संकट का सामना न करना पड़े। उन्होंने जल संग्रहण, वितरण एवं पाइपलाइन व्यवस्था की भी समीक्षा की। इस अवसर पर महापौर अमृता यादव जल प्रभारी अध्यक्ष राजेश यादव निगम आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, जल कार्यपालन यंत्री वर्षा धीघोड़े, सहायक यंत्री जल संजय शुक्ला सहित जल विभाग के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Leave a Reply