दिव्यांगजनों के पक्ष में बना कानून अक्षरश: लागू किया जावे

शेख आसिफ खंडवा

 दिव्यांगजनों के पक्ष में बना कानून अक्षरश: लागू किया जावे

खंडवा – दिव्यांगजनो के साथ भेदभाव, पक्षपात, मरपीट, एवं उनका सार्वजनिक अपमान होने की घटनाओं में वृद्धि होने पर दिव्यांग एकता एवं कल्याण मंच की 7 फरवरी को प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में चिंता जाहिर की गई है, दिव्यांगजनों के साथ होने वाली ऐसी घटनाओं पर दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के अन्तर्गत उल्लेखित धाराओं के तहत प्रकरण पंजिबद्ध हों, ग्रीष्म काल में जल संकट के दौरान बहु दिव्यांग जनों की मांग पर नगर निगम एवं नगर पंचायतों का जल वितरण विभाग द्वारा उनके घरों तक प्राथमिकता से जल पहुंचाया जावे, दिव्यांग बस यात्रियों को बस किराए में छूट एवं आरक्षित सीट प्रदान की जावे, सरकारी नौकरियों में दिव्यांग आरक्षण का शत प्रतिशत पालन हो तथा दिव्यांगजनों को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु सायकल स्टेण्ड का ठेका तथा सांची पाइंट की दुकाने दिव्यांग जनों को प्राथमिकता से दिए जाने को लेकर बैठक में चर्चा उपरांत प्रस्ताव पारित किए गए , जिले के दिव्यांग जनों की समस्याओं का निराकरण एवं अन्य सुविधा

 दिलाने हेतु १० सदस्यीय समिती का गठन किया गया है। नव गठित समिती का प्रति निधी मंडल शीघ्र ही कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक

 एवं नगर निगम आयुक्त से मिलकर दिव्यांग अधिकार अधिनियम २०१६ को जिले में अक्षरश: एवं प्रभावी ढंग से लागू कराने एवं अन्य समस्याओं का निराकरण हेतु चर्चा करेगा ।

प्रदेश अध्यक्ष आर जी सोनी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष मदन चौघरी, मान सिंह पटेल, कैलास गदले, संतोष अग्रवाल, मो अनस, हुसैना बी, अनम खान, मो सईद, साजिदा बी, सोनू खान आदि उपस्थित थे

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!