जनहित के मुद्दों से अध्यक्ष का नही रहा वास्ता,कुम्भ की व्यवस्था को लेकर उपाध्यक्ष ने कल की अनोपचारिक बैठक
मैहर नगरपालिका की कार्यप्रणाली अब यह दर्शाने लगी है कि वर्तमान अध्यक्ष का अब जानता के मुद्दों से उनकी समस्याओं से वास्ता नही रह गया। कुम्भ का समय चल रहा है शहर में माँ शारदा के दर्शन हेतु लाखो लाख भक्त मैहर आ रहे है लेकिन उनसे शिर्फ़ लूट खसोट हो रही है बदले में व्यवस्था के नामपर अव्यवस्थाओ की बाजार फैली है। इन्ही गंभीर मुद्दों को लेकर कल मैहर नगरपालिका की उपाध्यक्ष शीतल नितिन ताम्रकार ने पार्षदों को साथ लेकर एक बैठक आहूत कि जिसमे मुख्यरूप से आने वाले दर्शनार्थियों के लिए पार्किंग व्यवस्था साथ ही वहां छोटे छोटे बोर्ड लगाए जाय जहां लिखा हो कि पार्किंग निःशुल्क है। चलित शौचालयों की व्यवस्था हो वहां टेंट रुकने ठहरने के लिए लगे हो,साफ सफाई की उत्तम व्यवस्था शहर में हो,दोनों टाइम साफ सफाई हो पार्किंग स्थलों में अलाव की समुचित व्यवस्था,अगर संभव हो तो दर्शनार्थियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की जाय। इन तमाम आवश्यक मुद्दों पर उपाध्यक्ष ने पार्षदों के साथ बैठक की साथ ही आवश्यक निर्णय लिए। उपाध्यक्षा जी आपने जनहित में सोचा आवश्यक बैठक ली एक योजना बनाई इसके लिए आपको साधुवाद।
Leave a Reply