रामनगर नहर हादसे में प्रशासन के बड़ी मस्कत के बाद माने परिजन
जिला मैहर।रामनगर के नौगांव नम्बर 4 मे हुई बैजनाथ यादव की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग कलेक्टर रानी बाटड़ और एसपी सुधीर अग्रवाल पहुंचे मौके पर परिजनों को दी समझाइश 22 घंटे तक चला हंगामा एसडीएम डॉक्टर आरती सिंह थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी नायब तहसीलदार ललित धार्वे रोशनलाल रावत सहित पुलिस और प्रशासनिक अमले ने सम्भाला मोर्चा
जनप्रतिनिधियों के समझाइस के बाद ग्रामीण व परिजनों का आक्रोश शांत हुआ वरिष्ठ समाजसेवी बी एल निराला जिला पंचायत सदस्य पति संतोष यादव वरिष्ठ समाजसेवी के के यादव के मौके पर पहुंचने के बाद उठाया गया शव कराया गया पीएम प्रशासन ने ली राहत की सांस 5 लाख रूपये देगी कंपनी 4 लाख रूपये सरकारी योजना से मिलेगा लाभ।
Leave a Reply