जेके सीमेंट प्लांट हादसा, 5 शव निकाले, 30 घायलः पन्ना में निर्माणाधीन छत का स्लैब गिरा; 100 से ज्यादा मजदूर मौजूद थे

दिनेश यादव की रिपोर्ट

जेके सीमेंट प्लांट हादसा, 5 शव निकाले, 30 घायलः पन्ना में निर्माणाधीन छत का स्लैब गिरा; 100 से ज्यादा मजदूर मौजूद थे

पन्ना में स्थित जेके सीमेंट प्लांट में गुरुवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। प्लांट में निर्माणाधीन हिस्से में छत की स्लैब डाली जा रही थी, जहां सैकड़ों मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक भाड़ा (स्कैफोल्डिंग) गिर गया, जिसकी चपेट में कई मजदूर आ गए। अब तक 5 मजदूरों के शव निकाले जा चुके हैं। करीब 30 मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। 6 एम्बुलेंस घायलों को लेकर कटनी के लिए रवाना हो चुकी है। कुछ घायल मजदूरों को सतना के बिरला हॉस्पिटल भेजा गया है।

एएसपी आरती सिंह ने बताया कि राहत बचाव कार्य किया जा रहा है। कई घायल मजदूरों को नजदीकी कटनी जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, मलबे में दबे कई मजदूरों को निकालने की कोशिश की जा रही है। हादसे में तीन घंटे बाद भी प्रशासन और प्रबंधन की तरफ से कोई अधिकृत जानकारी नहीं दी जा रही है। प्लांट का मेन गेट बंद कर दिया गया है।

प्लांट के अंदर केवल प्रशासन और कर्मचारियों के साथ-साथ एसडीआरएफ की टीम है। पन्ना एसपी साईं कृष्ण एस थोटा ने बताया, पुलिस बल औरएसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी है। अभी मरने वालों और घायलों की संख्या की पुष्टि नहीं हुई है।

प्लांट से 6 एम्बुलेंस घायल मजदूरों को लेकर कटनी जिला अस्पताल के लिए रवाना हुई।

प्लांट में 100 से ज्यादा मजदूर कर रहे थे काम प्लांट के अंदर से मिली जानकारी के अनुसार, निर्माणाधीन बिल्डिंग पांच मंजिला है। इस सेक्टर में करीब 100 से ज्यादा मजदूर काम कर रहे थे। ये सभी यूपी, बिहार, झारखंड और मध्यप्रदेश के जिलों के रहने वाले हैं। अभी पांचवी मंजिल का रेस्क्यू पूरा हो गया है। एसडीआरएफ की टीम एक-एक कर सभी हो गया है। एसडीआरएफ की टीम एक-एक कर सभी मंजिलों का रेस्क्यू कर रही है। अंदर के पांचों गेट बंद कर दिए गए हैं। घटना के करीब 4 घंटे बाद भी प्लांट प्रबंधन ने कोई जानकारी नहीं दी है।

पन्ना हादसे पर खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा, घटना के विषय में जिला प्रशासन से बात की गई है। हादसे में तत्काल सहायता पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। घायलों को समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को व्यवस्था करने को कहा गया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!