खंडवा विधायक की विकास को लेकर पहला,खंडवा मूंदी रोड़ की खस्ता हालत से होने वाली दुर्घटनाओं के चलते कार्य शीघ्र प्रारंभ करने,डूल्हार से टीथियां जोशी बायपास रिंग रोड़ सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा
खंडवा विधायक की विकास को लेकर पहला,खंडवा मूंदी रोड़ की खस्ता हालत से होने वाली दुर्घटनाओं के चलते कार्य शीघ्र प्रारंभ करने,डूल्हार से टीथियां जोशी बायपास रिंग रोड़ सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा।
मंगलवार को इंदौर संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक,अपर मुख्य सचिव अनुपम जी राजन इंदौर की उपस्तिथि में रेजीडेंसी कोठी इंदौर में सम्पन्न हुईं,
मंगलवार को इंदौर संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक , अपर मुख्य सचिव श्री अनुपम जी राजन इंदौर की उपस्तिथि में रेजीडेंसी कोठी इंदौर में सम्पन्न हुईं, बैठक में खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे द्वारा ,
जिला चिकित्सालय खंडवा में, एनेस्थीसिया, रेडियोलॉजिस्ट, न्यूरोलॉजिस्ट विशेषज्ञ चिकित्सको की कमी , खंडवा मूंदी रोड़ की खस्ता हालत से होने वाली दुर्घटनाओं के चलते कार्य शीघ्र प्रारंभ करने, डूल्हार से टीथियां जोशी बायपास रिंग रोड़ हेतु अनुपूरक बजट स्वीकृत करने, तथा गणेश तलाई, सूरजकूंड, रविंद्र नगर के निवासियों की आवागमन सुविधा के लिए तीन पुलिया फ्लाई ओवर ब्रिज हेतु सिविल लाइन क्षेत्र में सर्विस रोड बनाए जाने संबंधी पत्र अपर मुख्य सचिव श्री अनुपम राजन जी को सौंपे गए जिस पर सचिव महोदय द्वारा शीघ्र कार्यवाही करने हेतु आश्वस्त किया गया, इस दौरान जावर माइक्रो उद्वहन सिंचाई योजना का कार्य विलंब से होने ओर किसानों की शिकायतों को लेकर जल संसाधन मंत्री माननीय श्री तुलसीराम सिलावट जी से भी भेंट कर अवगत कराया, बैठक में संभाग के अधिकारी, जिला कलेक्टर्स, विधायकगण उपस्थित रहे
Leave a Reply