नगर पालिका द्वारा 4 दिवसीय आनंद उत्सव का आयोजन जारी
*शासन के निर्देशानुसार बड़वाह नगर पालिका द्वारा अलग अलग दिनों में आनंद उत्सव का आयोजन किया जा रहा है, दूसरे दिन के आयोजन बड़वाह के शासकीय महाविद्यालय मैदान में संपन्न हुए, इसमें कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता, 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ, जिसमें आमजन एवं नगर पालिका कर्मचारियों ने हिस्सा लिया, यह कार्यक्रम सीएमओ कुलदीप किन्शुक के नेतृत्व में कार्यक्रम प्रभारी प्रियंका डावर के द्वारा नगर पालिका कर्मचारियों के सहयोग से सम्पन्न कराए गए, कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित वार्ड क्रमांक 7 के पार्षद रूप सिंह रावत ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम वर्ष भर में कम से हम एक बार अवश्य होना चाहिए जिससे आमजन एवं कर्मचारी एक दूसरे के साथ मिल सके साथ ही साथ आनंद की अनुभूति भी कर सके,
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सतविंदर सिंह भाटिया ने अलग अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगियों को शुभकामनाएं प्रेषित की एवं भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों में बढ़चढकर हिस्सा लेने की अपील की, कार्यक्रम में राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत जल शपथ भी सतविंदर सिंह भाटिया के द्वारा करवाई गई,कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी प्रकाश चीते ने व्यक्तिगत रूप से कई प्रतिभागियों को नगद राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की
Leave a Reply