शहर के मंदिरों में मनाया गया धार्मिक उल्लास के साथ मकर संक्रांति का पर्व

शेख आसिफ खंडवा

शहर के मंदिरों में मनाया गया धार्मिक उल्लास के साथ मकर संक्रांति का पर्व,

  खंडवा।। मकर सक्रांति के पावन अवसर पर खंडवा के समस्त मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं दान स्वरूप सूखी खिचड़ी प्रदान की एवं श्रद्धालुओं द्वारा गौ माता का पूजन कर हरा चना,गो ग्रास भी करवाया गया।

 समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि इस वर्ष मकर संक्रांति का पर्व 14 जनवरी मंगलवार को उत्साह के साथ यह पर्व मनाया गया। मकर सक्रांति पर दान का काफी महत्व है। अपनी श्रद्धा अनुसार लोगों ने दान भी किया। शहर के प्राचीन विट्ठल मंदिर में सुबह 6 बजे से देर शाम तक कई महिलाओं ने मंदिर पहुंचकर एक दूसरे को,, तिल गुड़ ध्या आणि गोड गोड बोला,, बोलकर हल्दी-कुमकुम लगाकर, तिल गुड़ बांटा और मकर संक्रांति की बधाई दी। इस अवसर महिलाओं ने मंगल गीत भी गाए। सुनील जैन ने बताया कि मंदिर के राम श्याम आष्टेकर परिवार द्वारा भगवान विट्ठल का विशेष शृंगार भी किया गया, मकर संक्रांति पर्व पर दान का महत्व है। इसलिए महिलाओं ने मंदिर के बाहर बैठे भिक्षुओं को दान स्वरूप खिचड़ी, तील्ली के लाडू के साथ भिक्षा भी प्रदान की। बजरंग चौक इसकी मुनी बाबा मंदिर में भी संक्रांति का पर्व मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने मंदिर में पहुंचकर पूजा अर्चना की एवं एक दूसरे को हल्दी कुमकुम लगाया एवं तिल के लाडू का वितरण किया। मकर संक्रांति को लेकर बाजार में भी काफी रौनक थी मकर संक्रांति पर सुहाग सामग्री के साथी जरूरतमंद वस्तुएं भी एक दूसरे को देने के प्रावधान के तहत महिलाओं द्वारा बाजार से सामग्री खरीदी गई।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!