लाड़ली बहना सम्मेलन में 1,553 करोड़ की राशि का बहनों के खाते में हुआ हस्तांतरण, मुख्यमंत्री के लाडली बहना कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ महापौर की उपस्थिति में नगर निगम सभागृह में,कार्यक्रम के अंत में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ

शेख आसिफ खंडवा

लाड़ली बहना सम्मेलन में 1,553 करोड़ की राशि का बहनों के खाते में हुआ हस्तांतरण, मुख्यमंत्री के लाडली बहना कार्यक्रम का लाइव प्रसारण हुआ महापौर की उपस्थिति में नगर निगम सभागृह में,कार्यक्रम के अंत में हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम भी संपन्न हुआ,

खंडवा ।। महिलाओं की आत्म सम्मान एवं आत्मनिर्भर बनाने के उपदेश को लेकर भाजपा सरकार द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना चलाई जा रही है, इससे रक्षाबंधन सिर्फ सावन ही नहीं बहनों के लिए रक्षाबंधन प्रतिमाह आयोजित हो रहा है, समाज सेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि नगर निगम सभागृह में लाड़ली बहना सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रदेश की 1.27 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में ₹1,553 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। साथ ही, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के 55 लाख लाभार्थियों को ₹335 करोड़ और 26 लाख बहनों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए ₹27 करोड़ की धनराशि प्रदान की गई,मुख्यमंत्री के इस अभिनव प्रयास से प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक मजबूती और आत्मनिर्भरता की दिशा में नई प्रेरणा मिली है।

यह योजना महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ समाज में बदलाव का प्रतीक बन रही है, नगर निगम सभागृह में आयोजित इस कार्यक्रम में महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, परिषद अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा समाजसेवी पूर्व पार्षद सुनील जैन पार्षद सुवर्णा पालीवाल हर्षा ठाकुर, ओम सिलावट महेंद्र पालीवाल, आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत, उपआयुक्त एस.आर. सितोले के साथ नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की महिला कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के लाइव प्रसारण से जुड़कर सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने इस महत्वपूर्ण पहल को प्रदेश के लिए एक नई शुरुआत बताया,महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव ने मुख्यमंत्री की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह योजना प्रदेश की बहनों को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही हें, आयुक्त श्रीमती प्रियंका राजावत ने भी योजना के सफल क्रियान्वयन के प्रति निगम की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस सम्मेलन में महिला हितों और कल्याण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए सभी उपस्थितजन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया, अंत में उपस्थित लाडली बहनों ने मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष में महापौर अमृता यादव को हल्दी कुमकुम लगाकर स्वागत किया, महापौर ने युवा दिवस एवं मकर संक्रांति की उपस्थित जनों को शुभकामना दी।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!