शेख आसिफ खंडवा
कीर्तिमानों के शहर इंदौर में बना 129 घण्टे अनवरत गायन का विश्व कीर्तिमान,वर्षो पूर्व खंडवा में भी 48 घंटे का केसीसी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बना था रिकॉर्ड,
विश्व कीर्तिमान के इस रिकॉर्ड में खंडवा के गायक कलाकारों ने भी शामिल होकर गाए गीत,
खंडवा।। नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए केकेसी क्लब एवं संगीत सेवा सहारा के संयुक्त तत्वावधान मे इंदौर के अभिनव कला समाज सभागार मे 124 घण्टे सतत गायन के कार्यक्रम विगत दिनों आयोजित हुआ, आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ म.प्र. के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया और समापन विश्व प्रसिद्ध प्ले बेक गायक मोहम्मद रफी के सुपुत्र शाहिद रफी ने किया. समाजसेवी एवं किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस आयोजन मे इंदौर खंडवा सहित अन्य प्रदेशों से भी गायक कलाकार इंदौर आए एवं कुछ अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से भी शामिल हुए. आयोजित इस कीर्तिमान कार्यक्रम में किशोर दा की नगरी खंडवा से भी गायक कलाकार संजय पूर्व,नरेश बलवानी, वसंत हेमवानी ,हरीश रेवतानी, रामदुलारे शर्मा ने गीतों की प्रस्तुति दी, केसीसी क्लब द्वारा वर्षो पूर्व खंडवा के गांधी भवन में भी 48 घंटे की शानदार प्रस्तुति देकर रिकॉर्ड बनाया गया था, गायन के कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि इंदौर और खंडवा महान गायकों की जन्म और कर्म स्थली रहा है। 129 घण्टे मे कुल 530 कलाकार शामिल हुए और लगभग 2000 गीत कराओके ट्रैक पर सुनाए गए, प्रसन्नता की बात है की इंदौर ने 129 घण्टे का विश्व कीर्तिमान बनाया.













Leave a Reply