कीर्तिमानों के शहर इंदौर में बना 129 घण्टे अनवरत गायन का विश्व कीर्तिमान,वर्षो पूर्व खंडवा में भी 48 घंटे का केसीसी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बना था रिकॉर्ड

शेख आसिफ खंडवा

कीर्तिमानों के शहर इंदौर में बना 129 घण्टे अनवरत गायन का विश्व कीर्तिमान,वर्षो पूर्व खंडवा में भी 48 घंटे का केसीसी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बना था रिकॉर्ड,

विश्व कीर्तिमान के इस रिकॉर्ड में खंडवा के गायक कलाकारों ने भी शामिल होकर गाए गीत,

 खंडवा।। नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए केकेसी क्लब एवं संगीत सेवा सहारा के संयुक्त तत्वावधान मे इंदौर के अभिनव कला समाज सभागार मे 124 घण्टे सतत गायन के कार्यक्रम विगत दिनों आयोजित हुआ, आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ म.प्र. के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया और समापन विश्व प्रसिद्ध प्ले बेक गायक मोहम्मद रफी के सुपुत्र शाहिद रफी ने किया. समाजसेवी एवं किशोर सांस्कृतिक प्रेरणा मंच के प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि इस आयोजन मे इंदौर खंडवा सहित अन्य प्रदेशों से भी गायक कलाकार इंदौर आए एवं कुछ अपने घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से भी शामिल हुए. आयोजित इस कीर्तिमान कार्यक्रम में किशोर दा की नगरी खंडवा से भी गायक कलाकार संजय पूर्व,नरेश बलवानी, वसंत हेमवानी ,हरीश रेवतानी, रामदुलारे शर्मा ने गीतों की प्रस्तुति दी, केसीसी क्लब द्वारा वर्षो पूर्व खंडवा के गांधी भवन में भी 48 घंटे की शानदार प्रस्तुति देकर रिकॉर्ड बनाया गया था, गायन के कार्यक्रम में अतिथियों ने कहा कि इंदौर और खंडवा महान गायकों की जन्म और कर्म स्थली रहा है। 129 घण्टे मे कुल 530 कलाकार शामिल हुए और लगभग 2000 गीत कराओके ट्रैक पर सुनाए गए, प्रसन्नता की बात है की इंदौर ने 129 घण्टे का विश्व कीर्तिमान बनाया.

संस्थान के अध्यक्ष दीपक पाठक एवं संरक्षक रेखा रावल ने बताया कि समारोह में 4 वर्ष की उम्र से लेकर 84 वर्ष की उम्र के 530 नए एवं स्थापित गायक कलाकारों ने अपनी पसंद के गीत कराओके ट्रैक पर गाए। गायन के क्षेत्र मे नए-नए कलाकारों को मंच उपलब्ध करवाने हेतु केकेसी क्लब एवं संगीत सेवा सहारा हमेशा प्रयासरत रहता है। इस आयोजन को संगीत सेवा सहारा और केकेसी क्लब के फेसबुक से ऑनलाईन प्रसारित किया गया। दुनियाभर से आनलाईन लिंक के माध्यम से इस आयोजन मे गायक एवं दर्शक जुड़ते गए और लाखों लोगों ने आयोजन को देखा और सराहा, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि आयोजन के दौरान आने वाले अतिथियों का स्वागत विनय जैन, मनीष पगारे, अजय डाबी,खंडवा से संजय पूर्वे , दीपक शर्मा, लक्ष्मी शर्मा एवं ओमप्रकाश भारती, राधाकिशन कदम ने किया। आयोजन मे मां सरस्वती को प्रसन्न करने के लिए पूरे समय तक अखंड ज्योत भी प्रज्वलित की गई थी, अंत मे आभार कार्यकारी अध्यक्ष मनीष पगारे ने माना

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!