खंडवा की विभिन्न मांगों को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से मिला जनमंच,जनमंच सदस्यों ने सांसद को सर्विस रोड ओर अन्य मांगों का मांग पत्र सौंपा

शेख आसिफ खंडवा

खंडवा की विभिन्न मांगों को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से मिला जनमंच,जनमंच सदस्यों ने सांसद को सर्विस रोड ओर अन्य मांगों का मांग पत्र सौंपा

खंडवा।। तीन पुलिया निर्माण के अंतर्गत सिविल लाइन से बाजार,गणेश तलाई, इंदिरा चौक पहुंचने वाला रास्ता सेतु निगम ने बंद कर दिया है । यहां पर सेतू निगम द्वारा रिटेनिंग वाल निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बुधवार को जनमंच सदस्यों चंद्र कुमार सांड ,सुनील जैन अनुराग बंसल, कमल नागपाल,ललित चौरे,जयराम दास खेमानी,भीमानदास जीवनानी आदि ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से कलेक्ट्रेट पहुंचकर तीन पुलिया ओवर ब्रिज के बाजू से सर्विस रोड सहित विभिन्न मांगों के मांग पत्र सौंपे, समाजसेवी व जनमंच सदस्य सुनील जैन ने बताया कि जिले की अनेक समस्याओं एवं उसके निराकरण के लिए जनमंच का गठन किया गया है महत्वपूर्ण रूप से जन मंच रेल से जुड़ी समस्याओं के लिए लगातार सक्रिय होकर कार्य करता है, सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के खंडवा आगमन पर जर्मन सदस्यों ने खंडवा अलीराजपुर सर्वे के लिए श्री पाटिल का स्वागत किया एवं अन्य मांगों में खंडवा जंक्शन पर कमलापति पुणे हम सफर 22171/172 ओर जबलपुर पुणे 02131/02132 के खंडवा में स्टॉपेज और इन गाड़ियों को नियमित चलाने की मांग, प्लेटफार्म न 6 की और नव निर्माण के तहत बन रही दीवार से रास्ता देने की मांग वार्ड क्रमांक 3 के रहवासियों ने जनमंच सदस्यों के साथ की।साथ ही शहर विकास के विभिन्न मुद्दों जिसमें प्रमुख रूप से नया एयरपोर्ट खंडवा से वायु सेवा का संचालन किया जाए, पत्रकारों हेतु प्रेस कंपलेक्स या पत्रकार भवन का निर्माण कराया जाए खंडवा शहर में सिटी बस का संचालन किया जाए दादाजी मंदिर के समीप मेला ग्राउंड बनाया जाए और शहर के साप्ताहिक हाट हेतु नवीन स्थान का चयन कर यहां हाट बाजार लगाया जाए आदि मांगों को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल से विस्तार से चर्चा की।इस दौरान जनमंच के चंद्र कुमार सांड, अनुराग बंसल ,सुनील जैन, कमल नागपाल, ललित चौरे, सुंदर लाल महाजन,जयरामदास खेमानी,भीमनदास जीवनानी आदि उपस्थित थे।*

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!