जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर विधायक कंचन तनवे ने स्वास्थ्य मंत्री शुक्ला से चर्चा कर मांग पत्र सोंपा,
खंडवा ।। खंडवा में मेडिकल कॉलेज की सौगात के बाद भी डॉक्टर एवं अन्य स्टाफ की कमी के कारण मरीज को व्यवस्थित रूप से इलाज नहीं मिल पा रहा है, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट वह अन्य डॉक्टरों की कमी के कारण ऑपरेशन भी नहीं हो पा रहे हैं, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की कमी को लेकर भोपाल प्रवास के दौरान खंडवा विधायक श्रीमती कंचन मुकेश तनवे ने उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से सादर भेंट कर खंडवा जिला चिकित्सालय खंडवा मे विशेषज्ञ चिकित्सको, एनेस्थिसियोलॉजिस्ट, रेडियो लॉजिस्ट, एवं न्यूरो सर्जन की कमी के चलते, आमजन की पीड़ा , समस्या को लेकर तत्काल चिकित्सकों की नियुक्ति या व्यवस्था किए जाने हेतु पत्र सौंप कर , अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जिस पर मंत्री जी ने जल्द ही नियुक्ति का आश्वासन दिया, इस अवसर पर विधायक कंचन तन्वी के साथ जावर मंडल अध्यक्ष हरीश सेन , मुकेश तनवे, सुनील जैन, विशाल छाबड़ा भी उपस्थित थे।
Leave a Reply