पथराड शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के बनाये गये आयुष्मान कार्ड विधायक मेव ने आयुष्मान कार्ड वितरित किये

तुकाराम साद गुर्जर महेश्वर

पथराड शिविर में 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के बनाये गये आयुष्मान कार्ड विधायक मेव ने आयुष्मान कार्ड वितरित किये

 मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत खरगोन जिले के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में जनकल्याण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में 07 जनवरी को महेश्‍वर क्षेत्र के ग्राम पथराड में शिविर लगाया गया। इस शिविर में विधायक श्री राजकुमार मेव, अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एसएस सिसोदिया एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे। शासन की योजनाओं में पात्रता रखने के बाद भी लाभ से वंचित रहे लोगों से शिविर में आवेदन प्राप्त किये गये।

इस शिविर में स्‍वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक की आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये।विधायक श्री मेव ने शिविर में हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया और बताया कि उन्हें इस कार्ड पर एक साल में इस योजना में चिन्हित अस्पाताल में 05 लाख रुपये का ईलाज मुफ्त में मिलेगा।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!