जनसुनवाई में सुनी 47 आवेदकों की समस्याएं अधिकारियों को दिये निराकरण करने के निर्देश

तुकाराम साद गुर्जर महेश्वर

जनसुनवाई में सुनी 47 आवेदकों की समस्याएं अधिकारियों को दिये निराकरण करने के निर्देश

 प्रत्येक मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई की कड़ी में 31 दिसंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। इसमें संयुक्त कलेक्टर श्री सत्यनारायण दर्रो ने आवेदकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभाग के अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में 47 आवेदक अपनी समस्याएं लेकर आए थे।

      जनसुनवाई में कसरावद तहसील के पिपलगोन निवासी अजीम पिता बाबु खान मनरेगा योजना के तहत ग्राम पंचायत पिपलगोन में किये गए कार्य की राशि नहीं मिलने की शिकायत लेकर आये थे। उनका कहना है कि उनके द्वारा पत्नि हमीदा बी के साथ 05 माह पूर्व ग्राम पंचायत पिपलगोन में 20 दिन तक तलाई निर्माण का कार्य किया गया है। लेकिन अब तक उन्हें इस कार्य मजदूरी का भुगतान नहीं हुआ है। इस प्रकरण में जनपद पंचायत कसरावद के सीईओ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

      जनसुनवाई में भीकनगांव तहसील के ग्राम डोंगरगांव निवासी नारायण पिता रेमसिंह चौहान शिकायत लेकर आये थे कि उनकी पुत्री की 18 अप्रैल 2023 को नहर के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई है। उसके द्वारा 05 बार आवेदन दिये जाने के बाद भी अब तक उसे सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई है। इस पर भीकनगांव एसडीएम को नियमानुसार कार्यवाही करने के लिए कहा गया है।

       जनसुनवाई में विश्वसखा कॉलोनी बिस्टान रोड़ निवासी अनिल कुमार टोपी नेशनल हाईवे निर्माण के लिए अधिग्रहित किये गए भूखण्ड का मुआवजा दिलाये जाने की मांग लेकर आये थे। खरगोन तहसील के ग्राम निमगुन की शिवकन्या बाई यादव बीमारी के उपचार के लिए आर्थिक सहायता दिलाये जाने की मांग लेकर आयी थी। शिवकन्या बाई का कहना था कि वह केंसर से पीड़ित है और गरीबी के कारण अपना ईलाज कराने में सक्षम नहीं है। अतः उसे आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!