खंडवा पोस्ट ऑफिस की मुहिम,बालिकाओ को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने का प्रयास,सुकन्या समृधी अभियान को लेकर हुआ कार्यक्रम।
भारतीय डाक विभाग का नूतन वर्ष अभिनंदन एवं हर घर सुकन्या समृधी अभियान।
प्रधान डाकघर खंडवा में प्रीती अग्रवाल पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर परिक्षेत्र के मार्गदर्शन में प्रवर अधीक्षक डाकघर खंडवा आसिम खान की अध्यक्षता में एवं राजेंद्र व्यास सहायक निदेशक के मुख्य आथित्य में नूतन वर्ष अभिनंदन एवं हर घर सुकन्या समृधि अभियान का शुभारम्भ एवं समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उक्त कर्यक्रम में बालिकाओ को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने हेतु सुकन्या समृधि खाते खोलने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में उपाधीक्षक डाकघर उमाकांत शाक्यवार, सहायक अधीक्षक डाकघर,आर के भालसे, पोस्टमॉस्टर खंडवा दीपक अग्रवाल एवं स्टाफ उपस्थित रहा एवं क्रार्यक्रम में आभार प्रदर्शन संभागीय कार्यालय सहायक मनोज दुबे द्वारा किया गया।
Leave a Reply