चुनाव में कांग्रेस को हार बर्दाश्त नहीं हो पा रही इसलिए अब गुंडागर्दी पर उतर आई हैं, ,,सांसद श्री पाटिल

शेख आसिफ खंडवा

चुनाव में कांग्रेस को हार बर्दाश्त नहीं हो पा रही इसलिए अब गुंडागर्दी पर उतर आई हैं, ,,सांसद श्री पाटिल

सांसद श्री पाटिल का राहुल गांधी पर बड़ा आरोप…कहा में खुद प्रत्यक्षदर्शी राहुल गांधी ने किसी एक सांसद को धक्का दिया और सांसद सारंगी नीचे गिर गए,

बाबा साहब को भारत रत्न देने का कार्य बीजेपी की सरकार ने किया है,

खंडवा ।। संसद के बाहर हुई धक्का-मुक्की में मामले में खंडवा से बीजेपी सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने राहुल गांधी कांग्रेस पर निशाना साधा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस कांग्रेस को लगातार हो रही हार बर्दाश्त नहीं है और गुंडागर्दी पर उतर आई है, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि लोकसभा सत्र के पश्चात खंडवा पहुंचे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल शनिवार को खंडवा के कई कार्यक्रमों में शामिल हुए एवं पत्रकारों से भी चर्चा की, सांसद श्री पाटिल ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के बयान का वीडियो कांग्रेस काट चाट कर पेश कर हंगामा और नौटंकी कर रही है, दिल्ली में कांग्रेस द्वारा हंगामा किया तो उसके खिलाफ में हमारे लोग भी बैठे। राहुल गांधी जब ऊपर चढ़ रहे थे में भी साक्षी हूं कि वहा पर एक धक्का किसी सांसद को दिया और पास में खड़े सांसद प्रताप सारंगी जी गिर गए, अगर वह धक्का नहीं देते तो सांसद सारंगी नहीं गिरते। हम सांसद वही बैठे थे और अगर आपको संसद में जाना है तो वहा जाने के दो रास्ते है। जहां हमारी महिला सांसद और बाकी सांसद बैठे हैं और आप आओगे और कहोगे कि हमें यही से जाएंगे तो इतनी दादागिरी तो देश के अंदर करने का किसी को अधिकार नहीं है। कांग्रेस केवल झूठ की राजनीति कर रही है कांग्रेस बताएं उन्होंने अभी तक बाबा साहब को क्या दिया है। ऐसा कभी आपने सुना है कि जो प्रधानमंत्री है वह खुद अपने आप को भारत रत्न से नवाजे जाने का काम करे। नेहरू जी ने प्रधानमंत्री रहते हुए भारत रत्न ले लिया, इंदिरा जी ने ले लिया। जब यह बाबा साहब के दलित समाज के इतने हितैषी थे तो सबसे पहले बाबा साहब को भारत रत्न देना था, बाद में अपने वाले को रेवडी बांटने का काम करना था। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने जो जिसके लिए जो काबिल है ऐसे काबिल व्यक्तियों के साथ हमेशा न्याय करने का काम किया है। बाबा साहब को भारत रत्न देने का काम अगर किसी ने किया है तो वह बीजेपी ने किया है। बाबा साहब को सम्मान देने का कार्य बीजेपी ने किया है।

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!