खरगोन पुलिस ने सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार  ,चोरी के 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

खरगोन जिला ब्यूरो चीफ✍️जीतू पटेल

लोकेशन बड़वाह

खरगोन पुलिस ने सुने मकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपीयो को किया गिरफ्तार  ,चोरी के 02 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

• *आरोपी के कब्जे से चोरी की सोने चांदी के आभूषण कीमती लगभग 23,000/- रुपये के जप्त*

• *गिरफ्तारशुदा आरोपी अजय उर्फ मोटा पर पूर्व से चोरी, नकबजनी एवं अवैध शराब जैसे 27 अपराध एवं मुकेश पर 07 अपराध है पंजीबद्ध*

पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री अनुराग एवं पुलिस उप महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के द्वारा जिला खरगोन में संपत्ति संबंधी अपराध पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे । वरिष्ठ अधिकारियो से प्राप्त निर्देर्शो के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मराज मीना व अति.पुलिस अधीक्षक श्री मनोहरसिंह बारीया ने जिला खरगोन के समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य मे थाना बड़वाह की पुलिस टीम ने क्षेत्र मे हुई चोरी का खुलासा करने मे सफलता पाई है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

दिनांक 08-09.11.24 को निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी बड़वाह के द्वारा थाना आकर रिपोर्ट लेख कराई कि, उनके सुने घर का ताला तोड़कर कोई अज्ञात व्यक्ति एक सोने की अंगुठी तथा नगदी 15000 हजार रुपये नहीं थे, दुसरे कमरे मे सोने की एक अंगुठी, चाँदी की एक जोड पायजब और नगदी करीब 30000 रुपये चोरी कर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना बड़वाह पर अपराध क्रमांक 618/24 धारा 331(4),305 BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।

क्षेत्र मे चोरी की घटना की पतारसी हेतु थाना प्रभारी बड़वाह निरीक्षक श्री बलराम सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन कर चोरी की घटना के खुलासे मे लगाया गया । प्रकरण मे अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया एवं घटना स्थल के आसपास के CCTV फुटैज प्राप्त कर फुटैज का विश्लेषण किया गया । CCTV फुटैज के संदिग्धो की तलाश पतारसी हेतु तकनीकी मदद भी प्राप्त की गयी । इसके अलावा टीम ने पुलिस का पुराना तरीका अपनाते हुए मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी एकत्रित करने हेतु लगाया गया । परिणामस्वरूप पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उक्त की गई चोरी मे अजय उर्फ मोटा एवं मुकेश का हाथ है जो कि पूर्व मे भी कई चोरी की घटना मे लिप्त रहे है ।

मुखबिर की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा मखबिरो की सुचना के आधार पर आरोपियो की तलाश पतारसी कर आरोपी अजय उर्फ मोटा पिता कमल बोरासी उम्र 38 साल निवासी बडी ग्वाल टोली राम मंदिर के पास इंदौर हाल मुकाम अरिहन्त नगर थाना थाना गांधी नगर इंदौर एवं मुकेश पिता जगमोहन जैन उम्र 61 साल निवासी ग्राम पिपलोद नागदा उज्जैन हाल मुकाम अरिहन्त नगर थाना थाना गांधी नगर इंदौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अपराध मे चोरी गया मश्रुका सोने की अंगुठी एवं चाँदी की पायजैब कुल कीमती 23000/-रु का मश्रुका जप्त किया गया। बड़वाह पुलिस द्वारा प्रकरण मे त्वरित कार्यवाही कर आदतन आरोपियो को विधिवत गिरफ्तार कर चोरी का मश्रुका जप्त कर माननीय न्यायालय बड़वाह पेश किया गया। जहाँ से माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपीगणो को जैल निरुध्द किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम

1. अजय उर्फ मोटा पिता कमल बोरासी उम्र 38 साल निवासी बडी ग्वाल टोली राम मंदिर के पास इंदौर हाल मुकाम अरिहन्त नगर थाना थाना गांधी नगर इंदौर

2. मुकेश पिता जगमोहन जैन उम्र 61 साल निवासी ग्राम पिपलोद नागदा उज्जैन हाल मुकाम अरिहन्त नगर थाना थाना गांधी नगर इंदौर

गिरफ्तार आरोपीयो का आपराधिक रिकार्ड

अजय उर्फ मोटा पिता कमल बोरासी उम्र 38 साल निवासी बडी ग्वाल टोली राम मंदिर के पास इंदौर हाल मुकाम अरिहन्त नगर थाना थाना गांधी नगर इंदौर

क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा

1 पलासिया 520/2008 457,380 भादवि

2 पलासिया 536/2008 457,380 भादवि

3 पलासिया 570/2008 457,380 भादवि

4 पलासिया 575/2008 457,380 भादवि

5 पलासिया 609/2008 457,380 भादवि

6 पलासिया 656/2008 457,380 भादवि

7 पलासिया 659/2008 457,380 भादवि

8 पलासिया 708/2008 457,380 भादवि

9 पलासिया 711/2008 457,380 भादवि

10 पलासिया 768/2008 457,380 भादवि

11 पलासिया 922/2007 457,380 भादवि

12 पलासिया 924/2007 457,380 भादवि

13 पलासिया 158/2008 457,380 भादवि

14 पलासिया 218/2008 457,380 भादवि

15 पलासिया 269/2008 457,380 भादवि

16 पलासिया 365/2008 457,380 भादवि

17 पलासिया 141/2013 379 भादवि

18 पलासिया 175/2013 379 भादवि

19 एरोड्रम 323/2010 379 भादवि

20 तैजाजी नगर 450/2019 457,380 भादवि

21 तैजाजी नगर 113/2020 457,380 भादवि

22 तैजाजी नगर 370/2020 34(2),49(A) आबकारी

23 भवरकुँआ 860/2005 457,380 भादवि

24 अन्नपुर्णा 256/2024 457,380 भादवि

25 अन्नपुर्णा 267/2024 457,380 भादवि

26 पलासिया 93/2012 382,511 भादवि

27 भीकनगाँव 573/2024 331(4),62 बीएनएस

मुकेश पिता जगमोहन जैन उम्र 61 साल निवासी ग्राम पिपलोद नागदा उज्जैन हाल मुकाम अरिहन्त नगर थाना थाना गांधी नगर इंदौर

क्रमांक थाना अपराध क्रमांक धारा

1 एरोड्रम 323/2010 379 भादवि

2 तैजाजी नगर 450/2019 457,380 भादवि

3 तैजाजी नगर 113/2020 457,380 भादवि

4 तैजाजी नगर 370/2020 34(2),49(A) आबकारी

5 अन्नपुर्णा 256/2024 457,380 भादवि

6 अन्नपुर्णा 267/2024 457,380 भादवि

7 भीकनगाँव 573/2024 331(4),62 बीएनएस

पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनुभाग बड़वाह श्रीमति अर्चना रावत के मार्गदर्शन मे व थाना प्रभारी बड़वाह श्री बलरामसिंह राठौर के मार्गदर्शन मे उनि अजय कुमार झा, सउनि कपिल अहिरवार, सउनि आजैस जायसवाल, आर.1037 सुर्या रघुवंशी, आर. 998 राहुल गुर्जर, आर.205 दीपक तोमर, आर.953 रवि यादव, आर.1038 अमर कुशवाह का विशेष योगदान रहा

About Author

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!