विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन,योजनाओं के संबंध में दी जानकारी।शिक्षा के साथ कानून का ज्ञान होना भी जरूरी-आचार्य सर्वेश
जावर ;आज के समय में शिक्षा, संस्कार, एवं वेदिक ज्ञान के साथ ही कानून की जानकारी होना भी बहुत जरूरी है।जब हम यहा से ज्ञान अर्जित कर समाज के बीच कार्य करेंगे तो हमें वहां पर हमें नैतिक शिक्षा के साथ साथ कानून की जानकारी भी होना आवश्यक है ।कानून का हम सभी को पालन करना चाहिए। यह बात *आचार्य सर्वेश* ने शिविर के दौरान कही।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण खंडवा के अध्यक्ष/प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती ममता जैन के निर्देशानुसार एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अनुपमा मुजाल्दे के समन्वय से बुधवार 20 नवंबर 24को वेदयोग महाविद्यालय गुरुकुल आश्रम केहलारी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। पैरा लीगल वालंटियर नारायण फरकले ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की जानकारी देते हुए विधिक सेवा की योजनाओं की जानकारी दी एवं बाल कल्याण समिति, चाईल्ड लाइन 1098 बाल श्रम, लैंगिक अपराधो से बालकों का संरक्षण अधिनियम,पाक्सो एक्ट गुड टच बेड आदि के संबंध में जानकारी देते हुए पैरा लीगल वालंटियर योजना, लीगल एड क्लीनिक,लोक अदालत आदि योजनाओं से संबंधित जानकारी के साथ ही संबंधित पंपलेट वितरण किए गए ।इस अवसर पर शेखर शास्त्री शिक्षक, खुशबू मोर्य, रोजगार सहायक भूपेन्द्र चौहान,जमना आर्य, विनोद गुर्जर सहित 76 विद्यार्थी उपस्थित थे।
Leave a Reply