मनावर पुलिस ने कसा अवैध गैस रिफिलिंग पर शिकंजा, मनावर सिंघाना मे अवैध गैस रिफिलिंग करते 4 लोगो पर की कार्यवाही

Manavar se Shakil Khan

मनावर पुलिस ने कसा अवैध गैस रिफिलिंग पर शिकंजा, मनावर सिंघाना मे अवैध गैस रिफिलिंग करते 4 लोगो पर की कार्यवाही

श्री मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला धार द्वारा क्षैत्र में अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने व उन पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतू लगातार निर्देशित किया जा रहा है जिनके एंव श्री इन्द्रजीत बाकलवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार के निर्देशन में श्रीमती अनु बेनीवाल (IPS) एसडीओपी मनावर के नेतृत्व में थाना मनावर पुलिस की टीम चौकी सिंघाना मे तीन अलग अलग जगह व मनावर मे एक जगह दबिश देकर अवैधरूप से चार पहिया वाहनो में घरेलू गैस सिलेण्डर रिफिलिंग करते 4 लोगो पर कार्यवाही कर गैस सिलेण्डर, विद्युत मोटर पम्प, रेग्युलेटर जप्त किये गये ।

श्रीमती अनु बेनीवाल (IPS) एसडीओपी मनावर के नेतृत्व में मनावर व चौकी सिंघाना की टीमे तैयार की गई जिसमें चौकी सिंघाना क्षैत्र में अलग अलग तीन जगह पर दबीशे देकर गैस से चलित चार पहिया वाहनो मे घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस भरी जा रही थी ।

केशाजी पिता तेजाजी सिर्वी निवासी सिंघाना

एक विद्युत मोटर पम्प, 02 रेग्युलेटर मय विद्युत तार, 06 एच पी कम्पनी की गैस टंकी कीमती 31,000 रूपये

जेनुल आदेदीन पिता फिरोज खान निवासी सिंघाना

एक विद्युत मोटर पम्प, 02 रेग्युलेटर मय विद्युत तार, 06 एच पी कम्पनी की गैस टंकी कीमती 30,000 रूपये

प्रवीण पिता गोविन्द पाटीदार निवासी सिंघाना

एक विद्युत मोटर पम्प, 04 एच पी कम्पनी की गैस टंकी, कीमती 25,000 रूपये

जितेन्द्र पिता मांगीलाल कुशवाह निवासी मनावर

एक विद्युत मोटर पम्प, 02 एच पी कम्पनी की गैस टंकी, 2 रेग्युलेटर, पाईप कीमती 15,000 रूपये

*सराहनीय कार्य* – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मनावर निरीक्षक ईश्वरसिंह, चौकी प्रभारी सिंघाना उनि प्रकाश सरोदे, सउनि सुखदेव अलावा, सउनि आशुतोष जोशी, प्र आर इन्द्रदेव परमार, प्र आऱ 125 बसन्त रावत, आर 654 राहुल बांगर, आऱ 538 अंकित रघुवंशी, आऱ 403 रमेश भोसले, आऱ 519 ओमप्रकाश का सराहनीय योगदान रहा

About Author

Categories: ,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!